● इंदौर से हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) : 09309 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को इंदौर से 17:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:00 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इस ट्रेन का देवास (17.33/17.35 बजे), उज्जैन (18.20/18.25 बजे) एवं नागदा (19.20/19.45 बजे) आगमन/प्रस्थान होगा। ट्रेन इंदौर से 4 अप्रेल से 29 जून तक चलेगी।
● हजरत निजामुद्दीन से इंदौर : 09310 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से प्रत्येक शनिवार और सोमवार को 8:20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 21:00 बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन का नागदा (18.10/18.35 बजे), उज्जैन (19.20/19.25 बजे) एवं देवास (20.05/20.07 बजे) आगमन/प्रस्थान होगा। संचालन 5 अप्रेल से 30 जून के बीच होगा।
● इंदौर-पटना ट्रेन : 09343 डॉ. आंबेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार 18.30 बजे डॉ. आंबेडकर नगर से रवाना होगी। शुक्रवार को 18.30 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन का इंदौर(19.05/19.15 बजे), फतेहाबाद (20.08/20.10 बजे), उज्जैन (20.45/20.55 बजे) और मक्सी (21.25/21.27 बजे) आगमन/प्रस्थान होगा। ट्रेन डॉ. आंबेडकर नगर से 3 अप्रेल से 26 जून तक चलेगी।
ये भी पढ़ें:
एमपी में बायपास की जमीनों के रेट बढ़े, 96 गांवों को होगा तगड़ा फायदा ●
पटना-इंदौर ट्रेन : 09344 पटना-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 20.20 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन शनिवार को 23.20 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी। ट्रेन का मक्सी (19.00/19.02 बजे), उज्जैन (20.35/20.40 बजे), फतेहाबाद (21.10/21.12 बजे) और इंदौर (22.10/22.15 बजे) आगमन/प्रस्थान होगा। ट्रेन पटना से 4 अप्रेल से 27 जून तक चलेगी।