scriptएमपी में होली ड्यूटी पर तैनात TI के सीने में उठा दर्द, मौत | TI sanjay pathak posted on Holi duty in indore suffered chest pain and died | Patrika News
इंदौर

एमपी में होली ड्यूटी पर तैनात TI के सीने में उठा दर्द, मौत

MP News : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां होली के दिन ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी संजय पाठक की अचानक मौत हो गई।

इंदौरMar 15, 2025 / 12:01 pm

Avantika Pandey

indore TI death
MP News : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां होली के दिन ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी संजय पाठक की अचानक मौत हो गई। ड्यूटी के दौरान टीआई संजय पाठक के सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि यहां आने से पहले ही हार्ट अटैक के कारण इनकी मौत हो चुकी है।

होली मिलन समारोह निरस्त

बता दें कि थाना प्रभारी संजय पाठक(TI Sanjay Pathak) मूल रूप से भोपाल के रहने वाले थे और इंदौर के आईजी ऑफिस में पदस्थ थे। शुक्रवार को इनकी ड्यूटी बेटमा में लगाई गई थी। इसी दौरान दिल में दर्द होने के कारण टीआई की मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही कई वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुचें। वहीं इस घटना के चलते शनिवार को डीआरपी लाइन में होने वाला होली मिलन समारोह निरस्त कर दिया गया है।

CM मोहन यादव और डीजीपी ने दी श्रद्धांजलि

सीएम मोहन यादव नें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर टीआई के निधन पर दुःख जताया। एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम ने लिखा कि, ‘इंदौर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत बेटमा में ड्यूटी पर तैनात कर्तव्यनिष्ठ म.प्र पुलिस निरीक्षक संजय पाठक की हृदयाघात से असामयिक मृत्यु का अत्यंत ही दुःखद समाचार मिला है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। कर्तव्य निर्वहन करते हुए जनसेवा के प्रति आपका समर्पण सदैव याद किया जाएगा। शोक की इस घड़ी में पूरा प्रदेश शोकाकुल परिजनों के साथ है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति दें।’
टीआई की मौत के बाद डीजीपी कैलाश मकवाना ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। एक्स पर पोस्ट करते हुए डीजीपी ने लिखा कि, इंदौर ग्रामीण जोन में होली की ड्यूटी के दौरान थाना प्रभारी संजय पाठक को हार्ट अटैक आया था। दुर्भाग्य से उनका देहावसान हो गया. विनम्र श्रद्धांजलि।

Hindi News / Indore / एमपी में होली ड्यूटी पर तैनात TI के सीने में उठा दर्द, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो