scriptगर्मियों में सफर होगा आसान, एमपी के इन स्टेशनों से गुजरेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरा टाइमटेबल | summer special trains will pass through these railway stations of mp | Patrika News
इटारसी

गर्मियों में सफर होगा आसान, एमपी के इन स्टेशनों से गुजरेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरा टाइमटेबल

summer special trains: रेलवे जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इन ट्रेनों का संचालन अप्रैल महीने में प्रारंभिक तिथियों से शुरू किया गया है।

इटारसीApr 07, 2025 / 08:25 am

Akash Dewani

summer special trains will pass through these railway stations of mp
summer special trains: गर्मी की छुट्टियों में यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों के लिए राहत की खबर है। पश्चिम मध्य रेल ने समर सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कई ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इस पहल से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी और भीड़भाड़ से निजात मिलेगी।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) नवल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत जबलपुर से अयोध्या, पुणे, बांद्रा टर्मिनस, कोयंबटूर, रानी कमलापति से सहरसा, अगरतला, हड़पसर (पुणे), रीवा से सीएसएमटी मुंबई और सोगरिया से दानापुर के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों का संचालन अप्रैल महीने में प्रारंभिक तिथियों से शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें

बेटी की शादी का निमंत्रण दे रहा था पिता इधर सबकुछ हो गया राख…

जबलपुर से अयोध्या: हर बुधवार को होगी रवाना

01701 जबलपुर-अयोध्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को रात 19:40 बजे जबलपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:00 बजे अयोध्या पहुंचेगी।

01702 अयोध्या-जबलपुर स्पेशल ट्रेन गुरुवार को दोपहर 13:30 बजे अयोध्या से चलेगी और शुक्रवार सुबह 04:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

पुणे जाने वालों के लिए बड़ी राहत

02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रविवार को दोपहर 13:50 बजे जबलपुर से रवाना होकर सोमवार सुबह 06:25 बजे पुणे पहुंचेगी।

वहीं वापसी में 02131 पुणे-जबलपुर ट्रेन सोमवार सुबह 11:30 बजे पुणे से रवाना होकर मंगलवार सुबह 06:00 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

मुंबई के लिए भी है स्पेशल इंतजाम

02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को सायं 17:00 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी।

02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर ट्रेन शनिवार को सायं 17:15 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी।
यह भी पढ़ें

हर महीने 3 लाख रुपए की रिश्वत मांग रही थी मैडम, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

दक्षिण भारत के लिए भी सीधा कनेक्शन

02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार रात 23:50 बजे जबलपुर से रवाना होगी।

02197 कोयंबटूर-जबलपुर ट्रेन सोमवार सायं 17:05 बजे कोयंबटूर से रवाना होगी।

रीवा से मुंबई तक सीधा सफर

02187 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार दोपहर 15:50 बजे रीवा से चलेगी।
02188 सीएसएमटी-रीवा ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 10:00 बजे सीएसएमटी (मुंबई) से रवाना होगी।

बिहार जाने वालों के लिए भी खुशखबरी

01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सोमवार को सायं 16:30 बजे रवाना होगी।
01664 सहरसा-रानी कमलापति ट्रेन मंगलवार को सायं 18:30 बजे सहरसा से रवाना होगी।

इन विशेष ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे समय पर स्टेशन पहुंचें और अपनी यात्रा की पूर्व योजना बनाकर सीट आरक्षण कराएं। ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी और इनमें सफर के लिए टिकट पहले से बुक करना अनिवार्य होगा।

Hindi News / Itarsi / गर्मियों में सफर होगा आसान, एमपी के इन स्टेशनों से गुजरेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरा टाइमटेबल

ट्रेंडिंग वीडियो