
5th class result 2025 : 19 वें सवाल में गड़बड़ी
यह गड़बड़ी अंग्रेजी विषय के पर्चे में सामने आई है। 19 नंबर का सवाल और उत्तर आपस में मेल नहीं खा रहा है। सवाल पूछा गया कि सिद्धार्थ ने हंस को बचाने के लिए क्या किया। विभागीय आंसर की के अनुसार उत्तर है कि रानी अहिल्याबाई ने महेश्वर किले का निर्माण कराया है। दोनों आपस में मेल नहीं खा रहे हैं। यह सवाल 3 अंकों का है। राज्य शिक्षा केंद्र की लापरवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना होगा।organ donation : जबलपुर में बढ़ी अंगदान की परम्परा, 6 जिंदगी रोशन कर चुके दानवीर, इस बार मिली दो किडनी
5th class result 2025 : ये है सवाल-जवाब
सवाल: सिद्धार्थ ने हंस को बचाने क्या किया?उत्तर: रानी अहिल्याबाई ने महेश्वर किले का निर्माण कराया।

5th class result 2025 : जांच का विषय
फिलहाल एक विषय में गलती सामने आई है। जानकारों का कहना है कि विभाग को अन्य विषयों की आंसर की में भी इस तरह की गलतियां हो सकती हैं। इस बार शिक्षकों की कमी के कारण मूल्यांकन का काम पिछड़ रहा है। ऐसे में कापियों की जांच का दबाव भी शिक्षकों पर है। जल्दी-जल्दी में कॉपियों के मूल्यांकन से गड़बड़ी की संभावना और बढ़ेगी।- सुधीर उपाध्याय, मूल्यांकन नोडल अधिकारी