टायर में हवा भरवाने वाले सावधान, वर्ना हो सकती है इनके जैसी दर्दनाक मौत
painful death : शहर से लगे रीवा-नागपुर बायपास पर तिलवारा में मंगलवार की सुबह पंक्चर दुकान में ट्रॉला की स्टेपनी में हवा भरने के दौरान टायर फटने से मिस्त्री की मौत हो गई।
painful death : शहर से लगे रीवा-नागपुर बायपास पर तिलवारा में मंगलवार की सुबह पंक्चर दुकान में ट्रॉला की स्टेपनी में हवा भरने के दौरान टायर फटने से मिस्त्री की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का क्षत-विक्षत शव पीएम के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि स्टेपनी में ज्यादा हवा भरने के कारण हादसा हुआ।
painful death : रहें अलर्ट:एक ही दिन में टायर फटने से 3 की मौत
धमाके के साथ फटी ट्रॉला की स्टेपनी, मिस्त्री की मौत
तिलवारा थाना के हवलदार जयशंकर चौहान ने बताया कि पंक्चर दुकान के पास सुबह 10.30 बजे एक ट्रॉला खड़ा था। उसकी स्टेपनी पंक्चर थी। व्यास पटेल ने पंक्चर बनाया। स्टेपनी में हवा भर रहा था, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ। हवा के प्रेशर से वह दुकान की छत से टकराया। छत में लगे लोहे के पाइप से वह बुरी तरह घायल हो गया। जब तक लोग उसकी मदद के लिए पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
हादसे की खबर लगते ही ट्रॉला चालक वाहन सहित वहां से भाग गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि पंक्चर बनाने में वह कुशल था। वह तीस साल से इस जगह पर पंक्चर की दुकान लगा रहा था। मूलत: बिहार का रहने वाला था।
painful death : बरतें सावधानी
सुरक्षा उपायों के बिना ऐसा करना घातक हो सकता है। मजदूरों और मैकेनिकों को सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करना चाहिए। हवा भरने के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए।
कई बार लोग तय मानक से ज्यादा हवा भरते हैं। इस एयर प्रेशर में टायर का आकार बड़ा हो जाता है। गाड़ी की सड़क से पकड़ कम होती है। कम घर्षण से हादसों की आशंका बढ़ जाती है।
बुरहानपुर: क्रेन का टायर फटा, दो की मौत
इंदौर-हैदराबाद नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान पुलिया निर्माण में लगी क्रेन के टायर में ब्लास्ट होने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुबह उमरदा गांव में हुई। मजदूर प्रेशर मशीन से टायर में हवा भर रहे थे। अचानक हुए धमाके से एक मजदूर का सिर क्षत-विक्षत हो गया, दूसरे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मृतकों की पहचान नूर सलाम अंसारी (25) और पवन चौहान (23) के रूप में हुई है। वे उत्तरप्रदेश से मजदूरी के लिए आए थे।
Hindi News / Jabalpur / टायर में हवा भरवाने वाले सावधान, वर्ना हो सकती है इनके जैसी दर्दनाक मौत