scriptcheer leaders : भाजपा विधायक ने बुलवाईं चीयर लीडर्स, देखने उमड़ गया पूरा गांव- वीडियो हुआ वायरल | BJP MLA called cheer leaders, video went viral | Patrika News
जबलपुर

cheer leaders : भाजपा विधायक ने बुलवाईं चीयर लीडर्स, देखने उमड़ गया पूरा गांव- वीडियो हुआ वायरल

cheer leaders : जबलपुर के बरगी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक नीरज सिंह का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

जबलपुरFeb 26, 2025 / 05:04 pm

Lalit kostha

BJP MLA

BJP MLA

जबलपुर के बरगी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक नीरज सिंह का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
cheer leaders : जबलपुर के बरगी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक नीरज सिंह का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे एक फिल्मी गाने पर समर्थकों के साथ झूमते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उनके साथ ही बाहर से बुलवाई गईं चीयर लीडर्स भी दिखाई दे रही हैं। जिन्हें देखने के लिए पूरा का पूरा गांव ही उमड़ पड़ा। पिछले चौबीस घंटे से यह वीडियो खूब वायरल होने के साथ ही शेयर भी किया जा रहा है।

BJP MLA विधायक कप का आयोजन किया

BJP MLA विधायक कप का आयोजन किया

जानकारी के अनुसार नीरज सिंह ने शहपुरा तहसील में विधायक कप का आयोजन किया है। जिसके एक मैच के दौरान चीयर लीडर्स बुलवाई थीं। जिसकी सूचना आसपास के गांवों में पहुंची तो उन्हें देखने युवाओं, बच्चों समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। चार चीयर लीडर्स जब एक गाने पर डांस कर रहीं थीं, तब नीरज सिंह भी मंच पर अपने समर्थकों के साथ डांस करने लगे। जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पर तरह तरह के कमेंट आ रहे हैं।

Hindi News / Jabalpur / cheer leaders : भाजपा विधायक ने बुलवाईं चीयर लीडर्स, देखने उमड़ गया पूरा गांव- वीडियो हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो