electricity subsidy 2025 : बिजली कम्पनी की आंख में धूल झोंककर शासन द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं के मीटरों का लोड मैनेजमेन्ट हुआ, तो सैकड़ों उपभोक्ता सब्सिडी से बाहर हो गए। पिछले साल के प्रतिमाह की तुलना में इस साल में केवल अगस्त माह में सब्सिडी पाने वाले उपभोक्ताओं का ग्राफ बढ़ा। बाकी के सभी माह में यह ग्राफ लगातार कम हुआ। कुल मिलाकर दिसम्बर तक में सवा तीन प्रतिशत उपभोक्ता सब्सिडी से बाहर हुए।
अप्रेल 2023 में 63.61 प्रतिशत उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी गई, जबकि अप्रेल 2024 में यह ग्राफ घटकर 58.02 पहुंच गया। वहीं दिसम्बर 2023 की बात करें, तो कुल 81.43 प्रतिशत उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ दिया गया था, लेकिन इस वर्ष दिसम्बर 2024 में इनका ग्राफ 79.17 प्रतिशत पर पहुंच गया।
electricity subsidy 2025 : कार्रवाई का भी पड़ा था असर
पिछले कुछ महीनों में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सिटी सर्किल द्वारा ऐसे उपभोक्ताओ के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, जो किसी ने किसी तरह से मीटरों में छेड़खानी कर बिजली कम्पनी को राजस्व का चूना लगा रहे थे। इस दौरान लगभग एक हजार से अधिक उपभोक्ताओ के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। सब्सिडी से बाहर हुए सर्वाधिक उपभोक्ता विजय नगर संभाग के हैं, तो वही सबसे कम उत्तर संभाग के हैं।
electricity subsidy 2025 : बिजली कम्पनी ने एक-एक उपभोक्ता के मीटर लोड जांचा, उपभोक्ताओं के लोड में बढ़ोत्तरी की गई। वहीं चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसके चलते पिछले साल की तुलना में इस साल ससिब्डी लेने वाले उपभोक्ताओं का ग्राफ कम हुआ है।
संजय अरोरा, अधीक्षण अभियंता, सिटी सर्किल
Hindi News / Jabalpur / electricity subsidy 2025 : बिजली कंपनी का नया लोड मैनेजमेंट, सैकड़ों उपभोक्ता सब्सिडी से बाहर, अबकी बारी आपकी