script760 करोड़ से तैयार होगा रोप-वे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति | Jabalpur news rope way will be built soon union minister nitin gadkari approved | Patrika News
जबलपुर

760 करोड़ से तैयार होगा रोप-वे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति

Jabalpur News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी सैद्धांतिक स्वीकृति, डीपीआर की मिली अनुमति, अब जल्द तैयार होंगे रोप वे, मां नर्मदा के दर्शन भी होंगे आसान…

जबलपुरMay 13, 2025 / 02:44 pm

Sanjana Kumar

Jabalpur News: एम्पायर टॉकीज से गौरीघाट तक 760 करोड़ रुपए की लागत से रोप-वे का निर्माण किया जाएगा। रोपवे के निर्माण को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। मां नर्मदा के दर्शन करने लोग केवल सड़क मार्ग से ही ना जाएं, उन्हें विकल्प उपलब्ध हो इसके लिए रोप-वे के निर्माण का निर्णय लिया गया है। ये बात लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने विकास कार्यों के भूमिपूजन के दौरान कही।

यहां बनेगा पहला रोप वे

पहला रोपवे एम्पायर टॉकीज से सदर, गोरखपुर, गौरीघाट में नर्मदा के उस पार जाने के लिए तैयार होगा। इस रोप-वे की डीपीआर को अनुमति मिल गई है।

दूसरा रोप वे भी होगा तैयार

मंत्री सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए सैद्धांतिक स्वीकृति भी दे दी है। इसी प्रकार दूसरा रोप-वे सिविक सेंटर से बल्देवबाग दमोहनाका होते हुए अधारताल तक बनाया जाएगा। दोनों रोप-वे में जगह-जगह स्टेशन भी बनाए जाएंगे। नागरिकों को जिस स्टेशन तक यात्रा करनी हो उस स्टेशन तक इन रोप-वे के माध्यम से पहुंच सकेंगे।

दो-तीन साल में बदला नजर आएगा जबलपुर

बता दें कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सवा पांच करोड़ की लागत से बनाने वानी सीसी सड़कों का मंत्री सिंह ने भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन वर्षों में जबलपुर का स्वरूप बदला दिखाई देगा।

Hindi News / Jabalpur / 760 करोड़ से तैयार होगा रोप-वे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति

ट्रेंडिंग वीडियो