ये भी पढें -Cold Wave Alert: अभी राहत, तीन दिन बाद सताएगी बर्फीली हवा, पड़ेगी कड़ाके की ठंड बता दें कि ये पूरा मामला जबलपुर(Jabalpur Road Accident) के विजयनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की रात एक होम्योपैथी डॉक्टर संजय पटेल कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान एसबीआई चौराहे के पास कार अनियंत्रित होकर अपने आगे चल रहे दूसरे वाहन से टकरा गई। कार ने 6 राहगीरों को टक्कर मारी। इस हादसे में रविशंकर दुबे, आनंद सिंह, दीपा शुक्ला, मुन्नी बाई, वैशाली नामदेव और मोहित शर्मा कार की चपेट में आकर घायल हो गए। तेज टक्कर लगाने से कई-कई फीट दूर जाकर गिरे। गंभीर रूप से घायल मुन्नी बाई और रवि शंकर की अस्पताल में मौत हो गई।
ये भी पढें -बड़ी खबर : भोपाल से बाहर आने-जाने वाली 50 प्रतिशत बसें बंद, बढ़ी यात्रियों की परेशानी घटना के बाद एसबीआई चौक पर भगदड़ मच गई। लोगों ने तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन में मामले की जानकारी दी। सुचना मिलते ही विजयनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर की कार जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।