scriptएमपी के इस शहर में 500 करोड़ की लागत से तैयार होगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम | mp news International cricket stadium will be built in this city at cost of 500 crores | Patrika News
जबलपुर

एमपी के इस शहर में 500 करोड़ की लागत से तैयार होगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां इंटरनेशनल स्टेडियम बनाया जाना है। इसके लिए नगर निगम शहर में मौजूद अपनी जमीनों को बेचेगा।

जबलपुरApr 04, 2025 / 01:35 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जहां शहर में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया जाना है। स्टेडियम को नगर निगम ने अपने बजट में शामिल कर लिया है। इस स्टेडियम को तैयार करने के लिए नगर निगम अपनी जमीनें बेचेगा।
दरअसल, सांसद आशीष दुबे ने लोकसभा में स्टेडियम के मुद्दे को उठाया था। उन्होंने जबलपुर की भौगोलिक, सांस्कृतिक और युवाओं की प्रतिभा का उल्लेख करते हुए स्टेडियम बनाएं जाने की मांग की थी। इस दौरान सांसद ने कहा था कि जबलपुर को एक विश्वस्तरीय खेल स्टेडियम मिलना चाहिए। ताकि यहां पर इंटरनेशनल क्रिकेट, फुटबॉल और एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकें।

जमीन बेचकर पैसे जुटाएगा नगर निगम


पैसे जुटाने के लिए नगर निगम रीडेंसीफिकेशन स्कीम के तहत शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्थित 140 एकड़ जमीन को बेचेगा। इधर, स्टेडियम की डीपीआर रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। जमीनों को बेचकर राशि का उपयोग स्टेडियम बनाने के साथ-साथ अस्पताल और दुकानें बनाने में किया जाएगा।

Hindi News / Jabalpur / एमपी के इस शहर में 500 करोड़ की लागत से तैयार होगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

ट्रेंडिंग वीडियो