scriptMP Power Project : श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना ने रचा कीर्तिमान, रेलवे का हो गया घाटा | MP Power Project: Shri Singaji Thermal Power Project create a record, Railways incurred loss | Patrika News
जबलपुर

MP Power Project : श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना ने रचा कीर्तिमान, रेलवे का हो गया घाटा

MP Power Project : श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना ने रचा कीर्तिमान, रेलवे का हो गया घाटा

जबलपुरFeb 12, 2025 / 05:56 pm

Lalit kostha

MP Power Project

MP Power Project

MP Power Project : मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया (खंडवा) में कोल रैक से कोयला अनलोडिंग करने का नया कीर्तिमान रचा गया। कोयले की सतत उपलब्धता के लिए समय से रैक खाली किए जाने का महत्वपूर्ण योगदान होता है। श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह में कोल हस्तांतरण विभाग (सीएचपी)-1 व 2 द्वारा 9 दिसंबर 2024 से 11 फरवरी 2025 की अवध‍ि में कुल 531 कोल रैक को रेलवे की निर्धारित अवध‍ि में अनलोड किया गया। यह तीन माह की अवध‍ि में अभी तक का अध‍िकतम कोल रैक बिना डेमरेज चार्ज के खाली करने का रिकार्ड है। इससे पूर्व श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह में वर्ष 2023 में 22 जनवरी 2023 से 4 अप्रैल 2023 की अवध‍ि में कुल 505 कोल रैक डेमरेज का भुगतान किए बिना अनलोड किए गए थे।

Horrific accident : हाइवे पर भीषण हादसा, ट्रक की टक्कर से चिपट गया ट्रैवलर, 7 लोगों मौत, दो गंभीर

Power Project

MP Power Project : पांच घंटे प्रति रैक को अनलोड करना जरूरी

उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना हेतु पांच घंटे प्रति रैक का समय निर्धारित है। निर्धारित समय से ज्यादा समय लगने पर रेलवे द्वारा 9 हजार रूपए प्रति घंटे के हिसाब से विलंब शुल्क (डेमरेज चार्ज) अधिरोपित किया जाता है। कोल रैक आने पर इन्हें समयावधि में खाली करना जटिल कार्य है, इस कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए संपूर्ण प्रणाली व उपकरणों की लगातार उपलब्धता सुनिश्चित करनी होती है। निर्धारित समय से कम समय में रैक खाली होने से रेलवे को कोल परिवहन हेतु रैक उपलब्धता बढ़ जाती है। परियोजना के अभियंताओं के कार्मिकों के सतत् प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल हुई है।
Power Project
Power Project

MP Power Project : कैसे अनलोड हुए कोल रैक

श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह के कोल हस्तांतरण विभाग (सीएचपी) द्वारा सुनियोजित तरीके से कार्य करते हुए दिसंबर 2024 में कुल 185 रैक, जनवरी 2025 में 252 रैक व फरवरी 2025 में 11 तारीख तक कुल 94 रैक अनलोड किए गए।

MP Power Project : ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई

इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई व पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह हर्ष व्यक्त करते हुए श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना डोंगलिया के समस्त अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में भविष्य में इसी प्रकार के उत्कृष्ट कार्य क्रियान्वित होने के साथ नए कीर्तिमान बनेंगे।

Hindi News / Jabalpur / MP Power Project : श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना ने रचा कीर्तिमान, रेलवे का हो गया घाटा

ट्रेंडिंग वीडियो