scriptIND vs ENG 3rd ODI Highlights: भारत ने इंग्लैंड को 142 रन से हरा 3-0 से किया सूपड़ा साफ, 419 दिनों के बाद जीती वनडे सीरीज | India vs England 3rd ODI Highlights: shubhman gill harshit rana hardik pandya and arshdeep singh helped IND to beat Eng and seal the series by 3-0 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 3rd ODI Highlights: भारत ने इंग्लैंड को 142 रन से हरा 3-0 से किया सूपड़ा साफ, 419 दिनों के बाद जीती वनडे सीरीज

IND vs ENG 3rd ODI: आखिरी वनडे मुक़ाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 357 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लिश टीम अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद मात्र 214 रन पर ढेर हो गई।

भारतFeb 12, 2025 / 08:38 pm

Siddharth Rai

India vs England 3rd ODI Highlights: युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शतक के बाद पेसर अर्शदीप और हर्षित राणा की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से भारत ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 142 रनों के बाद अंतर से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने 3-0 से सीरीज क्लीन स्वीप करते हुए 419 दिनों के बाद कोई वनडे सीरीज अपने नाम की। टीम इंडिया ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज 13 महीने पहले 21 दिसंबर 2023 को दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर जीती थी।

संबंधित खबरें

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस आखिरी वनडे मुक़ाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 357 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लिश टीम अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद मात्र 214 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर गस एटकिंसन ने सबसे ज्यादा 19 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया।
लगभग सभी इंग्लिश बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाये। एटकिंसन के अलावा टॉम बैंटन ने 38, फिल साल्ट ने 23, बेन डाकेट ने 34 और जो रूट ने 24 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और हार्दिक पांड्या ने दो – दो विकेट झटके। वहीं वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को एक – एक सफलता मिली।
इससे पहले भारतीय टीम 50 ओवर में 356 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 102 गेंद पर 14 चौके और तीन छक्के की मदद से 112 रन बनाए थे। उनके अलावा श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाए। कोहली ने 55 गेंद पर 52 रन और अय्यर ने 64 गेंद पर 78 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए स्पिनर आदिल राशिद ने 10 ओवर में 64 रन देकर चार विकेट झटके।
भारत ने नागपुर में खेला गया इस सीरीज के पहले मुक़ाबले में चार विकेट से जीत दर्ज़ की थी। वहीं कटक में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया था। इसी के साथ भारत ने अपने घर पर इंग्लैंड को लगातार 9वीं वनडे सीरीज हराई। दिलचस्प बात यह है कि पिछले 40 सालों में भारत अपने घर पर इंग्लैंड से एक भी वनडे सीरीज नहीं हारा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 3rd ODI Highlights: भारत ने इंग्लैंड को 142 रन से हरा 3-0 से किया सूपड़ा साफ, 419 दिनों के बाद जीती वनडे सीरीज

ट्रेंडिंग वीडियो