scriptजबलपुर में बढे property के दाम, इन क्षेत्रो में होगी सबसे महंगी रजिस्ट्री | Property prices increased in Jabalpur, registration will be most expensive | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर में बढे property के दाम, इन क्षेत्रो में होगी सबसे महंगी रजिस्ट्री

jabalpur property : नई कलेक्टर गाइडलाइन कल से लागू हो जाएगी। आवासीय या व्यावसायिक भूखंड तथा कृषि भूमि का क्रय-विक्रय इन्हीं दरों से होगा।

जबलपुरMar 31, 2025 / 03:48 pm

Lalit kostha

jabalpur-property-rate.png
jabalpur property : नई कलेक्टर गाइडलाइन कल से लागू हो जाएगी। आवासीय या व्यावसायिक भूखंड तथा कृषि भूमि का क्रय-विक्रय इन्हीं दरों से होगा। शासन ने गाइडलाइन में 15 से 21 फीसदी बढ़त की है। शहरी इलाकों में तो दरें बढ़ी हैं, ग्रामीण क्षेत्र जहां तेजी से कॉलोनियां विकसित की जा रही हैं, वहां भी इन्हें दोगुना कर दिया गया है। इसमें 120 से अधिक पटवारी हल्कों को शामिल किया गया है। इसी प्रकार उप पंजीयक अब संपदा 1.0 के स्थान पर संपदा 2.0 सॉटवेयर से दस्तावेजों पंजीकृत करेंगे।

पहले किया बलात्कार, फिर बदनाम करने की धमकी देकर 15 लाख और जेवर ऐंठे

jabalpur property
jabalpur property

jabalpur property : औसत 21 प्रतिशत वृद्धि का है प्रस्ताव, प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रो में रजिस्ट्री महंगी
कलेक्टर गाइडलाइन : कल से नई पंजीयन दरें लागू, ग्रामीण क्षेत्र में दोगुनी तक बढ़त

jabalpur property
नगर निगम सीमा के अंतर्गत 79 वार्डों में ऐसे कम वार्ड और स्थान होंगे जहां वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए गाइडलाइन में परिवर्तन नहीं किया गया हो। व्यावसायिक इलाकों में ज्यादा फोकस किया गया है। इसमें बड़ा फुहारा, खजांची चौक, घमंडी चौक, आगा चौक, बल्देवबाग, फूटाताल, हनुमानताल, अंधेरदेव, कोतवाली, सराफा बाजार, करमचंद चौक, गुरंदी के अलावा दूसरे क्षेत्र शामिल हैं। पंजीयन कार्यालय ने इन क्षेत्रों में भूखंडों की बिक्री वर्तमान गाइडलाइन से ’यादा में होने के प्रमाण मिले, उसी आधार पर दरों का निर्धारण किया गया। शासन ने भी जिला कार्यालय के तर्कों को ध्यान में रखकर वृद्धि कर दी है।

जबलपुर में बड़े बिजनेस मैन ने रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

jabalpur property

jabalpur property : कहीं 10 तो कहीं 20 प्रतिशत का इजाफा

शहर के भीतर कुछ में 10 तो कुछ जगहों पर 20 प्रतिशत से अधिक दरें बढ़ी हैं। उदाहरण के तौर पर जवाहरगंज वार्ड की बात करें तो खजांची चौक से मछरहाई तक वर्तमान दर 64 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर दर है, अब यह बढकऱ 80 हजार रुपए हो गई है। स्वामी वीरेंद्र पुरी वार्ड के अंतर्गत सूपाताल से पिसनहारी मढिय़ा तक दर 28 हजार 800 रुपए प्रति वर्गमीटर थी, जो बढकऱ 35 हजार हो गई। यदि ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो जहां कोसमघाट में दर 4 हजार थी, वह 8 हजार हो गई है। मंगेली में भूखंड की कीमत 26 सौ रुपए थी, अब वह 5 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर कर दी गई है।

Hindi News / Jabalpur / जबलपुर में बढे property के दाम, इन क्षेत्रो में होगी सबसे महंगी रजिस्ट्री

ट्रेंडिंग वीडियो