फरार कांग्रेस नेता जतिन राज और मनोज पर इनाम घोषित, फर्जी कागज बनाकर बेचीं हैं जमीनें
जेडीए की जमीन की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी कांग्रेस नेता जतिन राज और मनोज नामदेव सहित 26 लोगों पर एसपी सपत उपाध्याय ने मंगलवार को चार और पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया।
Congress leaders : जेडीए की जमीन की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी कांग्रेस नेता जतिन राज और मनोज नामदेव सहित 26 लोगों पर एसपी सपत उपाध्याय ने मंगलवार को चार और पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया। अन्य फरार आरोपियों पर भी तीन से लेकर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया।
जतिन राज पर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस रिकॉर्ड में फरार चल रहा है। उसके साथ कांग्रेस नेता मनोज नामदेव पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया है। विजय नगर इलाके में खाली जमीन को लेकर जतिन राज और उसका गिरोह कागजात तैयार करता और उसे ऊंची कीमत में बेच देता था। इस फर्जीवाड़े की पोल तब खुली जब आरोपी शुभम ठाकुर जबलपुर विकास प्राधिकरण में केपी लटोरिया और उनकी पत्नी के नाम से जमीन का नामांतरण कराने पहुंचा। इस मामले में १९ अप्रेल को एफआइआर हुई थी।
Congress leaders : अन्य 26 पर भी इनाम
एसपी ने इसके अलावा शहपुरा थाने के फरार आरोपी नरेन्द्र रजक, अभिषेक राजपूत ,शेख शहादत, रमन विश्वकर्मा, अकी उर्फ अमित प्यासी 3-3 हजार का इनाम बरेला थाने के फरार आरोपी सुजल जैन पर 5 हजार पाटन थानें के देवेन्द्र सिंह लोधी ठाकुर पर 4 हजार संजीवनी नगर थाने के मामले में राजेंद्र जैन पर 5 हजार अभिषेक सोनी पर 4 हजार पनागर थाने में ब्रजेश अग्रवाल पर 4 हजार मझौली थाने में कमलेश पटेल आकाश साहू, आयुष खंडेलवाल राजेश काबरा, प्रतीक सक्सेना, विजय राय, अनिल अतवानी , नील कुमार प्रजापति, जयकुमार पटेल इलायची बाई, रवि पटेल पर 5-5 हजार व विजय राय अमित राय, राजकुमार राजपूत पर 4-4 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
Hindi News / Jabalpur / फरार कांग्रेस नेता जतिन राज और मनोज पर इनाम घोषित, फर्जी कागज बनाकर बेचीं हैं जमीनें