scriptweather update : जबलपुर में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, उमस के साथ सता रही तेज गर्मी | weather update: Storm and rain alert in Jabalpur today | Patrika News
जबलपुर

weather update : जबलपुर में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, उमस के साथ सता रही तेज गर्मी

weather update : मौसमी प्रणालियों के चलते हवा में नमी आ रही है। सभाग के ज़िलों में गर्मी के साथ बादल-बारिश का दौर भी चल रहा है।

जबलपुरMay 21, 2025 / 11:34 am

Lalit kostha

weather update : मौसमी प्रणालियों के चलते हवा में नमी आ रही है। सभाग के ज़िलों में गर्मी के साथ बादल-बारिश का दौर भी चल रहा है। मंगलवार को जबलपुर में सुबह कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के बीच दिन भर बादलों की आवाजाही बनी रही। उमस के साथ तेज गर्मी ने खूब सताया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी बूंदाबांदी के आसार हैं। सभाग के सभी जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ के चलते इस हते बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। इस दौरान 50 किमी प्रति घंटे की रतार से हवा चल सकती है।
फरार कांग्रेस नेता जतिन राज और मनोज पर इनाम घोषित, फर्जी कागज बनाकर बेचीं हैं जमीनें

weather update

weather update : तापमान सामान्य से कम

मंगलवार को बादलों की मौजूदगी के साथ तेज धूप खिली। इसके चलते दिन का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री पहुंच गया। हालांकि, यह सामान्य से एक डिग्री कम था। रात का न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज हुआ। यह सामान्य से एक डिग्री कम था।
weather update

weather update : मौसमी प्रणालियों के चलते हवा में आ रही नमी

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में मध्य हरियाणा एवं उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात और पंजाब, यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र से लेकर बांग्लादेश तक एक द्रोणिका बनी हुई है। पश्चिमी विदर्भ और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक और दक्षिणी गुजरात और उससे लगे अरब सागर पर हवा के ऊपरी भाग में भी एक चक्रवात मौजूद है। 21 मई को अरब सागर के कर्नाटक तट पर एक चक्रवात से बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। इस वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

Hindi News / Jabalpur / weather update : जबलपुर में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, उमस के साथ सता रही तेज गर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो