ये भी पढें – महाकुंभ जा रहे हैं तो सावधान, फर्जी वेबसाइट से ठग बना रहे शिकार बता दें कि, शुक्रवार की रात गांव में रहने वाला रमेश बर्मन अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठकर आग ताप रहा था। इसी दौरान गांव का ही निवासी दीपक यादव वहां से गुजर रहा था। दीपक ने रमेश को देखकर कहा कि, ‘ये देखो अब ये भी कुर्सी पर बैठते है।’ इतना कहकर दीपक ने रमेश को कुर्सी से उठने बोल दिया। रमेश के परिवार ने विरोध किया। इस बात को लेकर दीपक यादव और रमेश के परिजन के बीच जमकर विवाद शुरू हो गया। हंगामे की आवाज से गांव के सैकड़ों लोग वहां इकठ्ठा हो गए। बड़ी समझाइश के बाद दोनों को शांत किया गया।
ये भी पढें – घर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत रात में अचानक शुरू हुआ मारपीट
मामला शांत होने के बाद रात करीब 12 बजे दीपक यादव अपने परिजन के साथ रमेश के घर पहुंचता है और लाठी डंडे से उसपर हमला कर देता है। इतने में रमेश के परिवार वालों ने भी उनपर हमला कर दिया। इस घटना में दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों को चोट आई है। जिले के पाटन थाना में दोनों परिवारों के सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है।