scriptजबलपुर में आधे शहर को 4 दिन नहीं मिलेगा पानी, 30 वार्डों की 6 लाख की आबादी रहेगी प्यासी | water supply jabalpur effects 4 days after pipeline leakage | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर में आधे शहर को 4 दिन नहीं मिलेगा पानी, 30 वार्डों की 6 लाख की आबादी रहेगी प्यासी

पाइप फूटने का दंश शहर के करीब 28-30 वार्डों की करीब 6 लाख की आबादी को भुगतना पड़ा। शहर के बड़े इलाके में हाहाकार मच गया है।

जबलपुरMay 05, 2025 / 11:35 am

Lalit kostha

water supply jabalpur : गर्मी के दौर में जब हर घर में पानी की आवश्यकता बढ़ जाती है, ऐसे में शनिवार को रमनगरा जलशोधन संयंत्र की राइजिंग लाइन में शनिवार देर शाम फॉल्ट आ गया। बाजनामठ के करीब पाइपलाइन फूटने से सड़क पर फव्वारा जैसे हालात हो गए। लाखों गैलन पानी व्यर्थ बह गया। इसका असर रविवार को सामने आया। आपूर्ति ठप होने से आधे शहर में पानी के लिए त्राहिमाम मच गया।
जबलपुर में आधे शहर को 4 दिन नहीं मिलेगा पानी, 30 वार्डों की 6 लाख की आबादी रहेगी प्यासी

water supply jabalpur : पानी के लिए त्राहिमाम, आधा शहर प्यासा

● बाजनामठ में सड़क पर छूटा फव्वारा
● लाखों गैलन पानी व्यर्थ बह गया
● वैकल्पिक सप्लाई लाइन में भी समस्या
● सुधार में चार दिन और लगने की सम्भावना
जबलपुर में आधे शहर को 4 दिन नहीं मिलेगा पानी, 30 वार्डों की 6 लाख की आबादी रहेगी प्यासी

water supply jabalpur : ये क्षेत्र प्रभावित

पाइप फूटने का दंश शहर के करीब 28-30 वार्डों की करीब 6 लाख की आबादी को भुगतना पड़ा। शहर के बड़े इलाके में हाहाकार मच गया है। शास्त्री नगर, मेडिकल, गढ़ा, पुरवा, गंगा नगर, धनवंतरि नगर, गुलौआ, यादव कालोनी, रानीताल, विजय नगर, करमेता, आईटीआई, बलदेवबाग, दमोहनाका, गोहलपुर, अधारताल इलाकों में पानी नहीं आ रहा है।
जबलपुर में आधे शहर को 4 दिन नहीं मिलेगा पानी, 30 वार्डों की 6 लाख की आबादी रहेगी प्यासी

water supply jabalpur : 20 उच्च स्तरीय टंकियां खाली

रमनगरा संयंत्र से 20 उच्च स्तरीय टंकियां भरी जाती हैं। प्रतिदिन 80 एमएलडी पानी की आपूर्ति होती है। पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण टंकियां नहीं भरी जा सकी। शेष पानी की आपूर्ति के बाद सभी खाली हैं। नगर निगम के जल विभाग ने पाइप लाइन का सुधार कार्य शुरू किया है। अधिकारियों का कहना है कि सुधार कार्य में 4 दिन का समय लगेगा।
water supply

water supply jabalpur : दो महीने में तीसरी बार फूटी पाइप लाइन

कांग्रेस पार्षदों ने फूटी हुई पाइप लाइन के सुधार कार्य का निरीक्षण किया। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने कहा कि दो महीने में तीसरी बार रमनगरा जल शोधन संयंत्र की राइजिंग लाइन फूटी है। इस समस्या का स्थायी निराकरण होना चाहिए, अन्यथा कांग्रेस षार्षद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। कांग्रेस पार्षदों ने जल विभाग के लचर सिस्टम मे विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्षद अनुपम जैन, मुकीमा अंसारी, पार्षद वकील अंसारी, अभिषेक पाठक मौजूद थे।
water supply jabalpur
water supply jabalpur : रमनगरा जल शोधन संयंत्र की मुख्य राइजिंग लाइन का सुधार कार्य कराया जा रहा है। इस काम को पूरा होने में लगभग 4 दिन का का समय लगेगा। समानांतर पाइप लाइन का कांक्रीटेड ब्लॉक भी सडक़ चौड़ीकरण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया है, इसके कारण फिलहाल टंकियां नहीं भरी जा सकेंगी। प्रभावित इलाकों में टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जाएगी।
  • कमलेश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री नगर निगम

Hindi News / Jabalpur / जबलपुर में आधे शहर को 4 दिन नहीं मिलेगा पानी, 30 वार्डों की 6 लाख की आबादी रहेगी प्यासी

ट्रेंडिंग वीडियो