scriptNaxalites surrender: 14 नक्सलियों ने तेलंगाना मे किया आत्मसमर्पण, कई ईनामी भी है शामिल | 14 Naxalites surrendered in Telangana, many rewardees | Patrika News
जगदलपुर

Naxalites surrender: 14 नक्सलियों ने तेलंगाना मे किया आत्मसमर्पण, कई ईनामी भी है शामिल

Naxalites surrender: माओवादियों के 14 लोगों के समूह ने जिला पुलिस के आगे समर्पण किया। समर्पण करने वालों में दो क्षेत्रीय समिति सदस्य भी शामिल हैं।

जगदलपुरMay 06, 2025 / 06:01 pm

Love Sonkar

Naxalites surrender: 14 नक्सलियों ने तेलंगाना मे किया आत्मसमर्पण, कई ईनामी भी है शामिल
Naxalites surrender: जगदलपुर के बस्तर में 14 हार्डकोर नक्सलियों ने मंगलवार कों तेलंगाना के भद्रादि कोत्तागुडम जिले मे वहां के एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमे से अधिकांश नक्सली ओहदेदार और ईनामी हैं।

संबंधित खबरें

.यह भी पढ़ें: नक्सलियों की उल्टी गिनती शुरू… बूढ़ा पहाड़ की तर्ज पर कर्रेगुट्टा में फतह की तैयारी, झारखंड से बुलाई स्पेशल फोर्स

एक माह पूर्व भी बस्तर के 80 नक्सलियों ने तेलंगाना के भद्रादि कोत्तागुडम मे समर्पण किया था | समर्पित सभी नक्सली बीजापुर जिले के अलग अलग गाँव के निवासी है।
गौरतलब है कि अभी हॉल ही मे छग सरकार ने अपनी नई पूनर्वास नीति घोषित की है बावजूद इसके बड़े कैडर के नक्सली छत्तीसगढ़ के बजाय तेलंगाना मे समर्पण कर रहें है।

Naxalites surrender: 14 नक्सलियों ने तेलंगाना मे किया आत्मसमर्पण, कई ईनामी भी है शामिल
छत्तीसगढ़ के माओवादियों के 14 लोगों के समूह ने जिला पुलिस के आगे समर्पण किया। समर्पण करने वालों में दो क्षेत्रीय समिति सदस्य भी शामिल हैं। पुलिस ने अन्य माओवादियों से भी अपने निकटवर्ती पुलिस थाने में समर्पण कर शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करने की अपील की है।

Hindi News / Jagdalpur / Naxalites surrender: 14 नक्सलियों ने तेलंगाना मे किया आत्मसमर्पण, कई ईनामी भी है शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो