जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार बस्तर के टिउसगुड़ा निवासी गरीमनी पति चैतन बघेल 26 मार्च को नजदीक के जंगल में वनोपज बटोरने गई हुई थी। यहां पर उसे अकेले पाकर एक
भालू ने उस पर हमला कर दिया। हमले से उसके सिर व पैर में गंभीर चोट आई है। जैसे तैसे वह जान बचाकर वापस आई। इसकी जानकारी परिजन ने वन अमले को दिया व उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आए हैं। उनका कहना है कि वन विभाग ने कोई मुआवजा देने पेशकश नहीं की है। इधर परिजन की माली हालत खराब है। वे प्रशासन से मदद की गुजारिश कर रहे हैं।
3 भालुओं ने युवक पर किया था हमला
सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चकेरी में 1 मार्च को मादा भालू ने अपने 2 शावकों के साथ एक युवक पर हमला कर दिया था। युवक ने संघर्ष कर किसी तरह अपनी जान बचाई। पहले तो उसने दोनों शावकों को उठाकर पटक दिया, इससे वे भाग गए, लेकिन मादा भालू ने उसे जख्मी कर दिया। संघर्ष के दौरान भालुओं ने युवक के सिर व शहर के अन्य हिस्से को गंभीर चोटें आई थी। भालुओं के हमले में बाद गंभीर रूप से जख्मी युवक किसी तरह हिम्मत कर पैदल ही घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजन को दी थी।