CG Liquor Prices 2025: जाम छलकाने वालों के लिए खुशखबरी! 1 अप्रैल से शराब की नई दरें होगी लागू, मात्र इतने रुपये में मिलेगी पूरी बोतल
CG Liquor Prices 2025: आबकारी विभाग ने शराब की नई दरें निर्धारित कर दी हैं। नई दरों के मुताबिक एक अप्रैल से प्रदेश में शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत की कमी आएगी।
CG Liquor Prices 2025: आबकारी विभाग ने शराब की नई दरें निर्धारित कर दी हैं। नई दरों के मुताबिक एक अप्रैल से प्रदेश में शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत की कमी आएगी। आबकारी विभाग ने साल 2025-26 में बिक्री के लिए कई इंटरनेशनल जानी मानी कंपनियों की शराब को भी प्रदेश में मंजूरी दी है। जिन् विश्वस्तरीय ब्रांडों को मंजूरी के साथ ही नई भारतीय प्रीमियम उत्पाद जैसे इंद्रि, रामपुर, पाल जान को भी मंजूरी दी गई है।
आबकारी विभाग ने थोक में शराब खरीदने के लिए कीमत ऑफर किए थे। जिससे शराब की सप्लाई कम कीमत पर सुनिश्चित की जा सके। 20 मार्च को इसे खोला गया, जिसमें कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है।
देखें नई रेट
जानिए कैबिनेट का फैसला आपको ज्ञात हो कि 3 मार्च को सीएम साय की अहम कैबिनेट बैठक हुई थी। बैठक में शराब की कीमतों को लेकर सरकार ने फैसला लिया था। सरकार ने बैठक में फैसला लिया था कि विदेशी मदिरा में लगने वाले 9.5 फीसदी अतिरिक्त चार्ज को खत्म किया जाएगा। जिसके बाद राज्य में शराब की कीमतों में गिरावट आ गई। इसी के तहत आबकारी विभाग ने 27 मार्च को शराब की नई रेट लिस्ट जारी की है।
प्रदेश में खुलेंगी 67 नई शराब दुकानें, अब तक थी कितनी दुकानें
छत्तीसगढ़ सरकार की नई शराब नीति के तहत इस साल 67 नई शराब दुकान खोली जाएगी। अभी तक प्रदेश में 674 शराब दुकानें संचालित की जा रही हैं, जिसमें प्रीमियम शॉप भी शामिल हैं, जहां महंगी और इंपॉर्टेंट शराब बेची जाती है। सरकार ने 67 नई शराब दुकानों के लिए सभी जिलों से प्रस्ताव भी मंगा लिए हैं।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतें ज्यादा था। जिस कारण से दूसरे राज्य में अवैध रूप से शराब की तस्करी होती थी। अवैध रूप से शराब की तस्करी के कारण राजस्व को घाटा होता था। ऐसे में सरकार ने शराब की कीमतों को कम करने का फैसला लिया था।
Hindi News / Jagdalpur / CG Liquor Prices 2025: जाम छलकाने वालों के लिए खुशखबरी! 1 अप्रैल से शराब की नई दरें होगी लागू, मात्र इतने रुपये में मिलेगी पूरी बोतल