CG News: देहव्यापार में पकड़ी गई युवतियों के नाम
पुलिस ने अपने एक आदमी को ग्राहक बनाया। इसके बाद उस व्यक्ति ने रैकेट में शामिल एक महिला से बात की। महिला ने अपना नाम कविता साहू बताया। तेतखुटी में लड़की उपलब्ध कराने की बात कही। पुलिस के व्यक्ति को 1500 रुपए देकर महिला के बताए मकान में भेजा। पुलिस के व्यक्ति ने घर में दाखिल होते ही इशारा किया। इशारा मिलते ही मौके पर दबिश दी गई। मकान से तीन युवती और दो युवक पकड़ में आए। पकड़ में आई युवतियों ने अपना नाम कविता साहू उर्फ मानसी, पूजा नाग उर्फ मोना, केश कुमारी उर्फ किरण कोर्राम बताया। (Sex racket in Jagdalpur) इसके अलावा नगरनार प्लांट की कैंटिन में काम करने वाले प्रवीण एपी प्रकाश, विपिन एमजी भी मौके से गिरफ्तार किए गए। पूछताछ करने पर कविता साहू ने देह व्यापार के लिए पूजा नाग और केशकुमारी कोर्राम को अपने पास रखना और प्रवीण और विपिन को रेगुलर ग्राहक होना बताया।
आरोपियों के कब्जे से 4500 रुपए नगद और 5 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया। पांचों आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर थाना बोधघाट में पीटा एक्ट की धारा 3,5 के तहत अपराध पंजीबद्ध सभी को जेल भेज दिया गया। इधर कई दफे पुलिस किराएदारों की सूची अपडेट करने कार्रवाई करती है। बावजूद इसमें ढिलाई का फायदा ऐसे अवैध काम करने वाले कर रहे हैं। जरुरत है पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरतें।
रिहायशी इलाके में रैकेट का संचालन
बोधघाट पुलिस ने इस मामले में पूरी प्लानिंग के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया है। जब सब कुछ पुख्ता हो गया तब आरोपियों तक पुलिस ने अपने एक आदमी को ग्राहक बनाकर भेजा। मामला गंभीर था इसलिए पुलिस कोई भी चूक नहीं चाहती थी। रिहायशी इलाके में रैकेट का संचालन हो रहा था इसलिए सावधानी पूर्वक पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई। (Sex racket in Jagdalpur) साथ ही थाने के स्टाफ से उप निरीक्षक अरुण मरकाम, सउनि दिनेश उसेंडी, गोदावरी नागवंशी, सुजाता डोरा, प्र आरक्षक पवन श्रीवास्तव, प्रकाश मनहर, सुनील मनहर, आरक्षक प्रकाश नायक, विजय तिर्की, रामकुमार साय, संध्या मंडावी, मोनिका नरेटी, संजू चतुर्वेदी, सविता खेस कार्रवाई में शामिल रहे।
सूचना पर लिया एक्शन
हमें एक व्यक्ति से मामले में पुख्ता सूचना मिली थी। फिर भी हमने इसे क्रॉस चेक किया और टीम बनाकर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपियों के साथ दो रेगुलर ग्राहक पकड़ाए हैं। सभी पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। लीलाधर राठौर, टीआई, बोधघाट थाना
कोतवाली के करीब भी सेक्स रैकेट चलने की चर्चा
CG News: बोधघाट पुलिस की कार्रवाई के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र में भी एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलने की चर्चा सोशल मीडिया में तेज हो गई है। शनिवार को इस कार्रवाई के बाद दिनभर सोशल मीडिया में यह चर्चा होती रही कि जब बोधघाट पुलिस कार्रवाई कर सकती है तो कोतवाली पुलिस क्यों कार्रवाई नहीं कर रही है। चर्चा थी कि थाने के करीब ही सेक्स रैकेट चल रहा है। नार्थ ईस्ट की लड़कियां यहां रैकेट से जुड़ी हुई हैं। शहर के हाई प्रोफाइल लोग यहां आते-जाते दिख रहे हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक यहां पर कोई कार्रवाई नहीं की है।