scriptCG News: नॉनवेज खाने वालों को बड़ा झटका! मटन मार्केट की 9 दुकानें सील, 20 रडार पर… जानें वजह | CG News: 9 shop of Mutton Market sealed | Patrika News
जगदलपुर

CG News: नॉनवेज खाने वालों को बड़ा झटका! मटन मार्केट की 9 दुकानें सील, 20 रडार पर… जानें वजह

CG News: चेतावनी दी गई है कि बकाया राशि जमा नहीं करने पर और दुकानें सील की जाएंगी। नगर निगम की इस कार्रवाई से संजय बाजार के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।

जगदलपुरApr 12, 2025 / 12:16 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: नॉनवेज खाने वालों को बड़ा झटका! मटन मार्केट की 9 दुकानें सील, 20 रडार पर... जानें वजह
CG News: शहर के संजय बाजार में नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए मटन मार्केट की 9 दुकानों को सील कर दिया है। किराया नहीं चुकाने की वजह से कार्रवाई की गई है। निगम को 20 लाख रुपए से अधिक का बकाया हो गया था। निगम ने इस कार्रवाई के साथ ही किराया नहीं देने वाले अन्य दुकानदारों को 10 दिन का अल्टीमेटम जारी किया है।

CG News: व्यापारियों में मचा हड़कंप

चेतावनी दी गई है कि बकाया राशि जमा नहीं करने पर और दुकानें सील की जाएंगी। नगर निगम की इस कार्रवाई से संजय बाजार के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक बकाया राशि जमा नहीं हो जाती, सील दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही, अन्य बकायेदारों को भी जल्द से जल्द अपना बकाया चुकाने की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें

Meat Shop Closed: 30 मार्च को बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई, जानें वजह?

CG News: 15 और दुकानों पर नजर, होगी सख्त कार्रवाई

निगम ने संजय बाजार में 15 अन्य दुकानों को भी चिह्नित किया है, जो किराया नहीं चुका रही हैं। राणा ने साफ किया कि बकाया राशि जमा नहीं करने वाले किसी भी दुकानदार को बख्शा नहीं जाएगा। निगम ने इन दुकानों को 10 से 12 और बकायेदारों की सूची तैयार की है, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: नॉनवेज खाने वालों को बड़ा झटका! मटन मार्केट की 9 दुकानें सील, 20 रडार पर… जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो