CG News: व्यापारियों में मचा हड़कंप
चेतावनी दी गई है कि बकाया राशि जमा नहीं करने पर और
दुकानें सील की जाएंगी। नगर निगम की इस कार्रवाई से संजय बाजार के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक बकाया राशि जमा नहीं हो जाती, सील दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही, अन्य बकायेदारों को भी जल्द से जल्द अपना बकाया चुकाने की चेतावनी दी गई है।
CG News: 15 और दुकानों पर नजर, होगी सख्त कार्रवाई
निगम ने संजय बाजार में 15 अन्य दुकानों को भी चिह्नित किया है, जो किराया नहीं चुका रही हैं। राणा ने साफ किया कि बकाया राशि जमा नहीं करने वाले किसी भी दुकानदार को बख्शा नहीं जाएगा।
निगम ने इन दुकानों को 10 से 12 और बकायेदारों की सूची तैयार की है, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।