scriptपुरी रथ यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन की नई तारीख घोषित, अब 5 जुलाई को होगी रवाना | Indian Railway: New date announced for special train for Puri Rath Yatra | Patrika News
जगदलपुर

पुरी रथ यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन की नई तारीख घोषित, अब 5 जुलाई को होगी रवाना

Indian Railway: पहले 6 जुलाई को रवाना होने वाली यह ट्रेन अब 7 जुलाई को रात 12.45 बजे पुरी से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 4.45 बजे जगदलपुर पहुंचेगी।

जगदलपुरJul 03, 2025 / 09:46 am

Laxmi Vishwakarma

पुरी रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन (Photo source- Patrika)

पुरी रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन (Photo source- Patrika)

Indian Railway: पुरी रथ यात्रा के लिए जगदलपुर से चलने वाली जगदलपुर-पुरी स्पेशल फेयर रथ यात्रा ट्रेन (08445) के दूसरे फेरे के दिन में बदलाव किया गया है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन के शेड्यूल में संशोधन किया है। ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु पुरी रथ यात्रा में शामिल हो सकें।

Indian Railway: 600 से अधिक लोग बस्तर से जा सकेंगे पुरी

इस बार बस्तर से 600 से अधिक लोग इस ट्रेन के माध्यम से पुरी जा सकेंगे। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जगदलपुर से पुरी (08445) पहले यह ट्रेन 4 जुलाई को सुबह 9 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन अब यह 5 जुलाई को सुबह 9 बजे जगदलपुर से रवाना होगी और अगले दिन रात 1.15 बजे पुरी पहुंचेगी। यात्रा का कुल समय लगभग 16 घंटे 15 मिनट रहेगा।
यह भी पढ़ें

CG News: पुरी रथ यात्रा में जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, ऐसे पार हो रहे मोबाइल-कैश

Indian Railway: वहीं पुरी से जगदलपुर (08446) वापसी की यात्रा में भी बदलाव किया गया है। पहले 6 जुलाई को रवाना होने वाली यह ट्रेन अब 7 जुलाई को रात 12.45 बजे पुरी से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 4.45 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। मालूम हो कि जगदलपुर और पुरी के बीच की दूरी लगभग 810 किलोमीटर है, जिसमें ट्रेन 36 स्टेशनों पर रुकती है।

Hindi News / Jagdalpur / पुरी रथ यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन की नई तारीख घोषित, अब 5 जुलाई को होगी रवाना

ट्रेंडिंग वीडियो