इस काम में यह एडवांस व्हीकल कारगर साबित हो रहे हैं। फोर्स की टुकड़ी इन व्हीकल को साथ लेकर चल रही है। इस व्हीकल की खासियत है कि यह सिर्फ
आईईडी से प्रोटेक्ट नहीं करता, बल्कि उसे डिटेक्ट भी करता है। अगर किसी सडक़ पर आईईडी लगी हुई है और यह व्हीकल उसके जद में आता है तो तत्काल अलार्म बज जाता है। इसके बाद एंटी बम स्क्वाड की टीम आईईडी को डिफ्यूज कर देती है।
नक्सलियों की अधिकतम क्षमता से ज्यादा विस्फोट झेल सकता है व्हीकल
यह एडवांस एंटी लैंड माइन व्हीकल
नक्सलियों की अब तक की क्षमता से अधिक विस्फोट झेल सकता है। बस्तर में नक्सलियों ने अब तक फोर्स पर आईईडी का जो सबसे बड़ा हमला किया है उसमें 60 किलो बारूद का इस्तेमाल किया गया था। उसमें तब इस्तेमाल किया जा रहा एंटी लैंड माइन व्हीकल तबाह हो गया था। उस व्हीकल की क्षमता 50 किलो बारूद झेलने की थी। अभी जिस एंडवांस व्हीकल को मैदान में उतारा गया है उसकी क्षमता 200 किलो तक विस्फोटक झेलने की है।
टैंकनुमा व्हीकल पानी में जा सकता है, 360 डिग्री फायर कर सकता है
टैंकनुमा इस एंटी लैंड माइन व्हीकल की खासियत यह है कि यह पानी में भी चल सकता है। इसके अलावा जंगल में जहां सड़क नहीं है वहां भी चल सकता है। यह 360 डिग्री तक फायर कर सकता है। इसके भीतर फायरिंग के लिए अलग से स्लॉट बनाए गए हैं। जहां तैनात जवान अलग-अलग एंगल से फायर कर सकते हैं। इसके टायर भी बेहद खास हैं। अगर इस पर ग्रेनेड या फेंका जाता है तो भी इसका कुछ नहीं होगा। इसकी बाहरी बॉडी भी लोहे से बनी है और बेहद मजबूत है। यह वाहन पूरी तरह से बुलेटप्रुफ है।