scriptPatrika Harit Pradesh: शाश्वत महासभा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर चलाया पौधरोपण अभियान, दिया ये संदेश | Patrika Harit Pradesh: Shashwat Mahasabha launched a tree planting campaign | Patrika News
जगदलपुर

Patrika Harit Pradesh: शाश्वत महासभा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर चलाया पौधरोपण अभियान, दिया ये संदेश

Patrika Harit Pradesh: शाश्वत महासभा ने शहर से लगे ग्राम कालीपुर के कोसामुंडा तालाब के किनारे स्थानीय ग्रामवासियों के साथ पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।

जगदलपुरJul 21, 2025 / 02:31 pm

Khyati Parihar

पौधे लगाते महासभा के सदस्य। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

पौधे लगाते महासभा के सदस्य। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Patrika Harit Pradesh: शाश्वत महासभा ने शहर से लगे ग्राम कालीपुर के कोसामुंडा तालाब के किनारे स्थानीय ग्रामवासियों के साथ पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल को पर्यावरण संरक्षण और सनातन धर्म के प्राचीन मूल्यों को एक साथ लाने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया। शाश्वत महासभा पिछले पांच वर्षों से सनातन धर्म की शिक्षा के प्रचार-प्रसार और गौ माता की सेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है।
संस्था का मानना है कि प्रकृति का संरक्षण हमारे धर्म का एक अभिन्न अंग है, और इसी सोच के साथ आज के वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य जन कल्याण है। शाश्वत महासभा के सदस्यों ने बताया कि जिस तीव्र गति से आज के समय में वृक्षों की कटाई हो रही है, वह भविष्य में मानव जीवन के लिए एक गंभीर चुनौती बन सकती है। पेड़ों की कमी से पृथ्वी का पारिस्थितिक संतुलन बिगड़ रहा है, जिससे आने वाले समय में मनुष्य का जीवन पृथ्वी पर अत्यंत कठिन हो जाएगा।
इसी खतरे को समझते हुए, शाश्वत महासभा और ग्रामवासी अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पृथ्वी के संतुलन को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस पौधरोपण का एक और महत्वपूर्ण उद्देश्य भविष्य में यज्ञ के लिए समिधाएं प्राप्त करना है। सनातन धर्म में यज्ञ का विशेष महत्व है और इसके लिए शुद्ध और पवित्र लकडिय़ों की आवश्यकता होती है। आज लगाए गए ये वृक्ष भविष्य में इस धार्मिक आवश्यकता को पूरा करने में सहायक सिद्ध होंगे।

Hindi News / Jagdalpur / Patrika Harit Pradesh: शाश्वत महासभा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर चलाया पौधरोपण अभियान, दिया ये संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो