scriptराजस्थान में यहां 125 क्विंटल बन रहा मिश्री मावे का प्रसाद, 1 लाख से अधिक लोगों में होगा वितरित | 125 quintals of Mishri Mawa bhandara prasad vitran in sawai madhopur rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में यहां 125 क्विंटल बन रहा मिश्री मावे का प्रसाद, 1 लाख से अधिक लोगों में होगा वितरित

Bhandara Mahaprasad: सवाई माधोपुर में महाप्रसादी बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। महाभंडारे में मिश्री मावा, पुड़ी सब्जी परोसी जाएगी।

जयपुरJan 08, 2025 / 10:02 pm

Suman Saurabh

125 quintals of Mishri Mawa Prasad is being made in Sawai Madhopur

प्रसादी के लिए तैयार मावा

सवाई माधोपुर। बौंली उपखंड क्षेत्र के सबसे बड़े वार्षिक धार्मिक कार्यों में भेडोली आश्रम पर 9 और 10 जनवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय ब्रह्मलीन संत स्वामी श्रीजय शिवानंद महाराज के 17वें निर्वाण दिवस को उल्लास पूर्वक मनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
वर्तमान में विराजमान स्वामी नित्यानंद महाराज के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में तैयारियां की जा रही हैं। निकटवर्ती ग्राम पंचायत झनूण के गांव भेडोली में स्थित आश्रम भेड़ोली के नाम से मशहूर आश्रम पर आयोजित होने वाले 17वें निर्वाण दिवस पर एक लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसे देखते हुए अलग- अलग कार्यों के लिए समितियां गठित कर जिम्मेदारी दी गई है।

125 क्विंटल मावे की बन रही मिठाइयां

वहीं महाप्रसादी बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। महाभंडारे में मिश्री मावा, पुड़ी सब्जी परोसी जाएगी। स्थल पर 125 क्विंटल मावे से मिश्री मावा बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसके लिए दस भट्टियों पर पचास से अधिक हलवाई एवं सहयोगी कार्य करने में जुटे हुए हैं। सरपंच प्रतिनिधि श्रद्धालु हनुमान मीणा ने बताया कि 9 और 10 जनवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय निर्वाण दिवस के प्रथम दिन शोभायात्रा एवं रात्रि जागरण होगा। दस जनवरी को गुरुपूजन और महाभंडारा होगा। जिसमें स्थानीय, क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के अतिरिक्त राजस्थान के विभिन्न जिलों के साथ देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु आश्रम पर पहुंचेंगे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में यहां 125 क्विंटल बन रहा मिश्री मावे का प्रसाद, 1 लाख से अधिक लोगों में होगा वितरित

ट्रेंडिंग वीडियो