लांगडि़यावास में आनंद वन पार्क का होगा विकास
वहीं, मानसून के दौरान अतिवृष्टि व जल भराव होने पर बाढ़ नियंत्रण के लिए 3.51 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई। लांगडि़यावास में आनंद वन पार्क का विकास किया जाएगा।32.24 करोड़ में होगा नाले का विकास
पीएचईडी की ओर से पाइप लाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत के लिए स्वर्ण विहार आवासीय योजना व अन्य योजनाओं के लिए 13.52 करोड़ रुपए, हरनाथपुरा क्षेत्र के लिए 5 करोड़ रुपए व गोकुल नगर आवासीय योजना क्षेत्र के लिए 5.68 करोड़ रुपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दी गई।जयपुर में सीतापुरा से टोड़ी मोड़ तक दौड़ेगी मेट्रो, बनेंगे 35 स्टेशन; ये रहेगा रूट
इन विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत
– 2.91 करोड़ रुपए में लोहामंडी आवासीय योजना में पार्कों का विकास होगा।-32.24 करोड़ रुपए में गोनेर रोड के पास स्थित नाले का कायाकल्प होगा।
-7.22 करोड़ रुपए में रिंग रोड से नेवटा 200 फीट रोड तक सड़क निर्माण होगा।
-7.55 करोड़ में महापुरा से नेवटा तक 200 फीट रोड बनेगी।
-3.19 करोड़ रुपए में जेडीए नॉलेज सिटी योजना में सड़क बनेगी।
-जोन-7 में विभिन्न सेक्टर मिसिंग, सड़कों के निर्माण के लिए 22.68 करोड़ रुपए दिए गए।