scriptJaipur News: जयपुर में बनेगा एक और एलिवेटेड रोड, 240 करोड़ रुपए मंजूर | 240 crore rupees approved for elevated road from Sanganer flyover to Malpura gate in jaipur | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: जयपुर में बनेगा एक और एलिवेटेड रोड, 240 करोड़ रुपए मंजूर

Jaipur News: जयपुर में एक और एलिवेटेड रोड बनेगा। साथ ही 365 करोड़ की लागत से जयपुर का स्वरूप निखरेगा। शहर में होंगे ये विकास कार्य

जयपुरApr 10, 2025 / 05:57 am

Anil Prajapat

elevated road
Jaipur News: जयपुर। जयपुरवासियों के लिए अच्छी खबर है। जयपुर में एक और एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी है। जेडीए में बुधवार को पीडब्ल्यूसी की बैठक आयोजित हुई। इसमें शहर के विकास के साथ सुगम राह को लेकर कई निर्णय लिए गए।
सांगानेर सर्कल से मालपुरा गेट तक एलिवेटेड रोड के लिए 240 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। जेडीए आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 365 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए।
झाड़खंड मोड़ से 200 फीट रोड व सिरसी रोड पर सी-जोन बाइपास वाया खातीपुरा जंक्शन तक सड़क निर्माण और चौड़ी करने के लिए 48 मीटर अतिरिक्त क्रॉस सेक्शन रोड के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। जेडीए की काठावाला में नई आवासीय योजना में सीमांकन व सड़क निर्माण कार्य के साथ विकास कार्यों के लिए 6.14 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई।

लांगडि़यावास में आनंद वन पार्क का होगा विकास

वहीं, मानसून के दौरान अतिवृष्टि व जल भराव होने पर बाढ़ नियंत्रण के लिए 3.51 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई। लांगडि़यावास में आनंद वन पार्क का विकास किया जाएगा।

32.24 करोड़ में होगा नाले का विकास

पीएचईडी की ओर से पाइप लाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत के लिए स्वर्ण विहार आवासीय योजना व अन्य योजनाओं के लिए 13.52 करोड़ रुपए, हरनाथपुरा क्षेत्र के लिए 5 करोड़ रुपए व गोकुल नगर आवासीय योजना क्षेत्र के लिए 5.68 करोड़ रुपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दी गई।
यह भी पढ़ें

जयपुर में सीतापुरा से टोड़ी मोड़ तक दौड़ेगी मेट्रो, बनेंगे 35 स्टेशन; ये रहेगा रूट

इन विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत

– 2.91 करोड़ रुपए में लोहामंडी आवासीय योजना में पार्कों का विकास होगा।
-32.24 करोड़ रुपए में गोनेर रोड के पास स्थित नाले का कायाकल्प होगा।
-7.22 करोड़ रुपए में रिंग रोड से नेवटा 200 फीट रोड तक सड़क निर्माण होगा।
-7.55 करोड़ में महापुरा से नेवटा तक 200 फीट रोड बनेगी।
-3.19 करोड़ रुपए में जेडीए नॉलेज सिटी योजना में सड़क बनेगी।
-जोन-7 में विभिन्न सेक्टर मिसिंग, सड़कों के निर्माण के लिए 22.68 करोड़ रुपए दिए गए।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: जयपुर में बनेगा एक और एलिवेटेड रोड, 240 करोड़ रुपए मंजूर

ट्रेंडिंग वीडियो