scriptWeather Alert: आसमान से बरसेगी राहत या फिर बेहाल करेगी गर्मी, जानिए कैसा रहेगा 13-14-15-16 अप्रेल को मौसम | IMD issues weather forecast for Rajasthan on 13-14-15-16 April | Patrika News
जयपुर

Weather Alert: आसमान से बरसेगी राहत या फिर बेहाल करेगी गर्मी, जानिए कैसा रहेगा 13-14-15-16 अप्रेल को मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 16 अप्रेल को जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में हीटवेव और कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की संभावना है।

जयपुरApr 12, 2025 / 09:37 pm

Rakesh Mishra

weather alert
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों की हवा में नमी बढ़ गई और पारे में गिरावट आने से लू का प्रकोप फिलहाल थम गया है। मौसम विभाग के अनुसार अब 13 से 16 अप्रेल तक बारिश के आसार नहीं है। ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने से धीरे-धीरे पारा चढ़ता जाएगा।

अब मौसम रहेगा शुष्क

मौसम विभाग के अनुसार 13 अप्रेल से आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में 3 से 4 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। जैसलमेर क्षेत्र में 15 अप्रेल को अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 अप्रेल से हीटवेव का नया दौर शुरू हो सकता है। 15-16 अप्रेल को हीटवेव की तीव्रता व क्षेत्र में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
यह वीडियो भी देखें

तीव्र हीटवेव का अलर्ट

16 अप्रेल को जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में हीटवेव और कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की संभावना है। इस दौरान सीमावर्ती जिलों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस दिन झुंझुनूं, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर व नागौर में उष्ण लहर और श्रीगंगानगर, जैसलमेर व बीकानेर में अति उष्ण लहर चल सकती है।

Hindi News / Jaipur / Weather Alert: आसमान से बरसेगी राहत या फिर बेहाल करेगी गर्मी, जानिए कैसा रहेगा 13-14-15-16 अप्रेल को मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो