scriptजयपुर में 10 घंटे तक चली JDA की कार्रवाई, 200 मकानों-दुकानों पर गरजे बुलडोजर, महिलाएं करती रही विनती | 5 JDA Team Biggest Action On Sirsi Road 200 Illegal Encroachment House-Shops Demolished In Jharkhand Mode To Khatipura Tiraha | Patrika News
जयपुर

जयपुर में 10 घंटे तक चली JDA की कार्रवाई, 200 मकानों-दुकानों पर गरजे बुलडोजर, महिलाएं करती रही विनती

Demolition Drive In Jaipur: जेडीए जाप्ते को पहुंचने से पहले ही लोग अपने आशियानों के बाहर जुट गए। जेडीए का बुलडोजर चलने के साथ ही लोगों का विरोध शुरू हो गया।

जयपुरApr 10, 2025 / 02:33 pm

Akshita Deora

JDA Action: जयपुर के सिरसी रोड (झाड़खंड मोड़ से खातीपुरा तिराहे) पर बुधवार अलसुबह जेडीए की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। सुबह 6 बजे जैसे ही सड़क सीमा से बुलडोजर ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया लोग विरोध में उतर आए।
नेता, रिटायर्ड पुलिस डीजी, व्यापारी और स्थानीय लोगों के साथ महिलाएं जेडीए कार्रवाई के विरोध में उतर आए। विरोध बढ़ा तो पूर्व विधायक व रिटायर्ड पुलिस डीजी सहित 17 लोगों को पुलिस बगरू थाने ले गई। जेडीए ने शाम तक सवा दौ सौ से अधिक निर्माण-अतिक्रमण हटाए। कार्रवाई से एक दिन पहले ही जेडीए ने संसाधन चित्रकूट स्टेडियम में खड़े करवा दिए। सुबह 5 बजे संसाधन मौके के लिए रवाना हुए।
JDA's action
जेडीए जाप्ते को पहुंचने से पहले ही लोग अपने आशियानों के बाहर जुट गए। जेडीए का बुलडोजर चलने के साथ ही लोगों का विरोध शुरू हो गया। जेडीए अधिकारियों के सामने महिलाएं आशियाने नहीं तोड़ने को लेकर विनती करती रहीं, लेकिन उनकी एक नहीं चली।
JDA's action

निगम के पट्टे दिखाए तो छोड़ा

कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने नगर निगम की ओर से जारी पट्टे भी दिखाए। इसे देख जेडीए ने उन निर्माणों को फिलहाल छोड़ दिया है। हालांकि जेडीए अधिकारियों के अनुसार सड़क सीमा में आ रहे सभी निर्माण हटाए जाएंगे।
JDA's action
यह भी पढ़ें

JDA ले आया पहली फॉर्म हाउस स्कीम, 89 प्लॉट से होगी इतने करोड़ की आय, जानें कब होगी लॉन्च क्या रहेगा एरिया और साइज

कार्रवाई के लिए लगाई 5 टीमें

सिरसी रोड को 160 फीट चौड़ा करने के लिए जेडीए ने कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के लिए जेडीए ने पांच टीमों का गठन किया। ये टीमें उपायुक्तों के नेतृत्व में गठित टीमों में मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन, उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ भी शामिल रहे। इसके साथ स्थानीय पुलिस थाने का जाप्ता भी लगाया गया।
JDA's action

ट्रैफिक किया डायवर्ट

जेडीए कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन किया गया, क्वींस रोड से सिरसी रोड की तरफ जाने वाले यातायात को वैशाली मार्ग कट से डायवर्ट कर वैशाली मार्ग की तरफ संचालित किया गया। हसनपुरा नाले की तरफ से खातीपुरा जाने वाले सामान्य यातायात को हटवाड़ा तिराहा से डायवर्ट कर मजदूर नगर तिराहा, सोडाला की ओर संचालित किया गया।

‘अफसर कर रहे सरकार के खिलाफ काम’

जेडीए की कार्रवाई में सियासी नाराजगी भी देखने को मिली। सुबह करीब पौने 9 बजे भाजपा विधायक गोपाल शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क चौड़ी करने को लेकर विरोध किया और सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में कार्रवाई को रुकवा दिया।
JDA's action
उन्होंने जेडीए सचिव निशांत जैन से वार्ता की। इसके बाद सुबह करीब साढ़े 11 बजे कार्रवाई शुरू हुई। विधायक शर्मा ने आरोप लगाया कि बिना किसी नोटिस के 100 फीट सड़क को 160 फीट किया जा रहा है। पिछले 4 दिन से स्थानीय जनता में आतंक का माहौल है। एक महिला से बदसलूकी की गई। यह स्थिति भाजपा सरकार के अनुकूल नहीं है और अफसरशाही तथा सिस्टम सरकार के खिलाफ काम कर रहा है।
JDA's action
उधर, व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़ ने कहा कि जेडीए ने उच्च न्यायालय के आदेश के नाम पर मनमानी की है। व्यापारियों की भी नहीं सुनी गई। व्यापारी सड़क पर आ गए हैं।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में 10 घंटे तक चली JDA की कार्रवाई, 200 मकानों-दुकानों पर गरजे बुलडोजर, महिलाएं करती रही विनती

ट्रेंडिंग वीडियो