जानिए बड़ी घोषणाएं
* अलवर के थानागाजी में हमीरपुर सड़क से वाया बस्ती होते हुए चरयामोड़ तक 2 किलोमीटर सड़क के लिए 80 लाख रुपए।* अलवर के थानागाजी में गोवडी से झांकड़ी तक 3 किमी सड़क के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए।
* अलवर के थानागाजी में लाड्या का गुवाड़ा से वनखंडी महादेव बंजारा बस्ती तक 1.5 किमी सड़क के लिए 60 लाख रुपए।
* अजमेर के केकड़ी में हरपुरा-खुमारिया-हिंगोनिया-लल्लाई-भाटोलाव-सरवाड-जडाना-खंगरा-सातोलाव-खिरियां खुर्द-नागोला तक एमडीआर सड़क के लिए 40 करोड़ रुपए।
* ब्यावर के रायपुर में रायपुर-दीपावास सम्पर्क सड़क मार्ग से कुंडाल होते हुए एनएच-162 तक 5 किमी सड़क के लिए 4 करोड़ रुपए।
* ब्यावर में चंडावल नगर से देवली कलां होते हुए रामपुरा कलां तक सड़क के चौड़ाईकरण के लिए 16 करोड़ रुपए।
* बारां के अटरूं में मनोहरपुर से सहरोद तक 4 किमी सड़क के लिए 3 करोड़ 50 लाख रुपए।
* बारां के शाहबाद में मुण्डियर से राजपुर बैहठा सड़क 18 किमी सड़क के लिए 18 करोड़ रुपए।
* बारां के किशनगंज के विभिन्न गांवों में 8 किमी सीसी रोड के लिए 14 करोड़ रुपए।
* बारां के कोटा-धरनावदा सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।