scriptWomen Welfare : बड़ी सौगात, लाडो प्रोत्साहन योजना में अब मिलेंगे 1.5 लाख रुपये के सेविंग बॉण्ड, ड्रोन दीदी, सोलर दीदी और बैंक सखी को मिलेंगे टेबलेट | Women Welfare: Big gift, now you will get saving bonds of Rs 1.5 lakh under Laado Protsahan Yojana, Drone Didi, Solar Didi and Bank Sakhi will get tablets | Patrika News
जयपुर

Women Welfare : बड़ी सौगात, लाडो प्रोत्साहन योजना में अब मिलेंगे 1.5 लाख रुपये के सेविंग बॉण्ड, ड्रोन दीदी, सोलर दीदी और बैंक सखी को मिलेंगे टेबलेट

Lado Incentive Scheme : महिलाओं के लिए बड़ी सौगात, लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि में 50 हजार की बढ़ोतरी। प्रदेश की महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर, हर ब्लॉक से 10 महिलाओं को मिलेगा सम्मान।

जयपुरMar 12, 2025 / 11:23 pm

rajesh dixit

cm bhajanlal sharma

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर। राजस्थान की महिलाओं के लिए खुशखबरी! मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को विधानसभा में बजट 2025-26 के दौरान महिला सशक्तिकरण से जुड़ी कई अहम घोषणाएं कीं। लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत सेविंग बॉण्ड की राशि 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये कर दी गई है। लखपति दीदी के लिए सिर्फ 1.5% ब्याज दर पर ऋण की सुविधा दी जाएगी। ड्रोन दीदी, सोलर दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी और पशु सखी जैसी उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 महिलाओं को हर ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया जाएगा और उनकी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए टेबलेट भी दिए जाएंगे।

कुपोषित बच्चों के लिए राहत – आंगनबाड़ी में दूध की मात्रा बढ़ी

राजस्थान विधानसभा में बुधवार को बजट 2025-2026 वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने महिलाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण एवं नवीन घोषणाएं की। जिन्हें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया और विकसित राजस्थान के निर्माण में महिलाओं को बराबरी के अवसर दिलाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता परिचायक बताया। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में अति गम्भीर कुपोषित बच्चों की समस्या के निदान के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में ऐसे बच्चों को दिये जाने वाले पोषण में दूध की मात्रा 15 ग्राम से बढ़ाकर 25 ग्राम प्रति पैकेट किए जाने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें

चौंकाने वाली रिपोर्ट, दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में राजस्थान के 3 शहर शामिल, जानिए कौन-कौन से हैं

अब बैंक सखी और कृषि सखी को मिलेगा प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में महिला सशक्तिकरण की महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए कहा कि महिलाओं को सम्बल देकर प्रत्येक क्षेत्र में प्रोत्साहित करने की दृष्टि से लखपति दीदी के लिए मात्र 1.5 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण की व्यवस्था एवं लाडो प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत उपलब्ध कराए जा रहे एक लाख रुपए के सेविंग बॉण्ड की राशि को बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार रुपए करने जैसे विभिन्न कदम उठाए गए हैं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को सक्षम बनाने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से उत्कृष्ट कार्य कर रही लखपति दीदी, ड्रोन दीदी, सोलर दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी एवं पशु सखी का सम्मान किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 महिलाओं को सम्मानित करने के साथ ही, उनकी कार्यकुशलता में वृद्धि के लिए टेबलेट उपलब्ध करवाये जाने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की।

Hindi News / Jaipur / Women Welfare : बड़ी सौगात, लाडो प्रोत्साहन योजना में अब मिलेंगे 1.5 लाख रुपये के सेविंग बॉण्ड, ड्रोन दीदी, सोलर दीदी और बैंक सखी को मिलेंगे टेबलेट

ट्रेंडिंग वीडियो