scriptफायरिंग कर हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार | Accused of attempt to murder by firing arrested | Patrika News
जयपुर

फायरिंग कर हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

– संगठित अपराध के विरुद्ध बासदयाल थाना पुलिस की कार्रवाई

जयपुरMar 02, 2025 / 11:00 am

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. जिलेभर में पुलिस की ओर से संगठित अपराध के खिलाफ अभियान चल रहा है। अभियान के तहत बासदयाल थाना पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में वांछित एक आरोपी को ग्राम कराणा के पास से गिरफ्तार कर लिया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि 12 फरवरी को खिवाहेड़ी निवासी हीरालाल पर जानलेवा हमले के मामले में आरोपी की तलाश जारी थी। हीरालाल ने घायल अवस्था में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि जब वह बानसूर कोर्ट से घर लौट रहे थे तब कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने मिलकर उनका पीछा किया और मिलकपुर गांव के पास उन पर फायरिंग कर दी। हमले में घायल हीरालाल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए।
इस सनसनीखेज हमले के मामले में थाना बासदयाल में बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
तकनीकी सहायता से गिरफ्तारी
जयपुर रेंज के महानिरीक्षक अजयपाल लांबा और जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के निर्देशन में संगठित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गहन छानबीन और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी अशोक यादव उर्फ खोल्या पुत्र कालूराम यादव(25वर्ष )निवासी कालाकुंआ, थाना नारायणपुर को ज्ञानपुरा रोड ग्राम कराणा के पास से दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उस पर हत्या के प्रयास, मारपीट, आबकारी अधिनियम और अन्य गंभीर मामलों के पूर्व में केस दर्ज है।

Hindi News / Jaipur / फायरिंग कर हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो