जयपुर में सोने के भावों में एकाएक बढ़ोत्तरी होने से अक्षय तृतीया पर सोने के गहने खरीदने वालों को चिंता में डाल दिया था। 22 अप्रेल को 24 कैरेट दस ग्राम सोने के भाव एक लाख पार करते हुए 1,01,500 तक हो गए थे। इसके बाद से पिछले दो दिन से सोने के भावों में गिरावट देखने को मिली है।
Gold-Silver Price Today : जयपुर बाजार में सोने ने बनाया रेकॉर्ड, आखातीज से पहले 1 लाख पार
जयपुर की बात करें तो 23 अप्रेल को सोने के भाव जहां 98,500 रुपए दस ग्राम हो गए थे, वहीं अब 24 अप्रेल को 98,340 रुपए हो गए हैं। ऐसे में दो दिन में ही तीन हजार से अधिक भावों में गिरावट देखने को मिली है।
अप्रेल में 90 हजार से अधिक चल रहे भाव
सोने के भावों के अप्रेल माह की बात की जाए तो 24 कैरेट 10 ग्राम के भाव 90 हजार रुपए से अधिक ही बने हुए हैं। रोजाना भावों में वृद्धि होती रही है। एक बार तो एक लाख रुपए को भी पार कर गया था। अब पिछले दो दिन से सस्ता हो रहा है।लगातार बढ़ोतरी के बाद आज गुरूवार को फिर सोने की कीमतों में गिरावट आई है। सोने के दाम 98 हजार के करीब आ गए है।