
विक्षोभ का असर, छाए मेघ
राजस्थान के दक्षिण पश्चिमी इलाकों में सक्रिय परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से बीते 24 घंटे में जयपुर समेत कई शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। टोंक जिले में सर्वाधिक 83 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग जयपुर ने अगले दो घंटे में बारां, कोटा, सीकर और झालावाड़ व आसपास के क्षेत्रों में 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज अंधड़ चलने और कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है।राजस्थान में 13 मई के बाद बढ़ेगी गर्मी
राजस्थान में अगले एक दो दिन और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता रहने वाली है। जिसके असर से आगामी 13 मई तक प्रदेश में अंधड़ और बारिश की गतिविधियां जारी रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि इसके बाद विक्षोभ सुस्त पड़ने पर फिर से गर्मी के तेवर तीखे होने और दिन में पारा 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के आस पास तक दर्ज होने की संभावना है।बारिश से तापमान कम, उमस कर रही परेशान
राज्य के कई शहरों में बेमौसमी बारिश के कारण पारे में गिरावट जरूर दर्ज हुई लेकिन अब उमस के कारण लोग परेशान हैं।हवा में सापेक्षित आर्द्रता 40 से 95 फीसदी तक दर्ज होने पर उमस से लोग बेहाल हैं। कुछ शहरों में दिन में धूप की तपिश भी परेशान कर रही है, हालांकि बादलों की आवाजाही से दिन में भी तापमान सामान्य के आसपास दर्ज हो रहा है। बारां शहर में सुबह तेज बारिश हुई। कृषि उपज मंडी में खुले में रखी किसानों की उपज भीग गई। किसान बारिश से जींस भीगने पर मायूस हो गए।