scriptभारत-पाक तनाव के बीच पूर्व सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया पर डाला यह वीडियो, जमकर हो रहा वायरल | Amidst India-Pakistan tension, former CM Ashok Gehlot posted this video on social media, it is going viral | Patrika News
जयपुर

भारत-पाक तनाव के बीच पूर्व सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया पर डाला यह वीडियो, जमकर हो रहा वायरल

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

जयपुरMay 10, 2025 / 12:06 pm

Manish Chaturvedi

Rajasthan Ashok Gehlot Big Reaction on Waqf Amendment Bill 2024 said there was No Need for a New Law

राजस्थान के पूर्व सीएम व कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत

जयपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो दिल्ली में कांग्रेस पार्टी द्वारा देश के वीर सैनिकों के सम्मान में निकाली गई ‘जय हिंद यात्रा’ का है। वीडियो में वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को नमन किया गया है।
गहलोत ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा कि “दिल्ली में कांग्रेस द्वारा देश के वीर जवानों के शौर्य को सलाम करते हुए निकाली गई ‘#जयहिन्दयात्रा’ में शामिल हुआ। सभी नागरिक देश की सुरक्षा में तैनात वीर जवानों के साथ खड़े हैं। भारत के सभी धर्मों और वर्गों की एकता में ही हमारी असली ताकत और जीत है।”
गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे इस संकट की घड़ी में देश की जनता और सुरक्षा बलों के साथ खड़े रहें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जहां भी हैं, वहीं रहकर आमजन की हर संभव मदद करें और जवानों का हौसला बढ़ाएं।
गहलोत के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। लोग इसे देश की एकता और सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना का प्रतीक मान रहे हैं। वीडियो ने देशभर में एकजुटता का संदेश देने का काम किया है।

Hindi News / Jaipur / भारत-पाक तनाव के बीच पूर्व सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया पर डाला यह वीडियो, जमकर हो रहा वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो