scriptMining Policy : राजस्थान में बजरी का विकल्प तैयार, बजरी पर निर्भरता होगी खत्म, सरकार ने तैयार की एम-सेण्ड क्रांति की योजना | An alternative to gravel is ready in Rajasthan, dependence on gravel will end, the government has prepared a plan for M-Sand Revolution | Patrika News
जयपुर

Mining Policy : राजस्थान में बजरी का विकल्प तैयार, बजरी पर निर्भरता होगी खत्म, सरकार ने तैयार की एम-सेण्ड क्रांति की योजना

M-Sand : सरकार का बड़ा दांव: बजरी की जगह एम-सेण्ड, नदियों पर दबाव होगा कम 2028 तक एम-सेण्ड उत्पादन में 30 मिलियन टन लक्ष्य, जिला कलेक्टरों को मिले खास निर्देश।

जयपुरApr 07, 2025 / 10:48 pm

rajesh dixit

Sand mining from river

जयपुर। राजस्थान सरकार ने पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ निर्माण को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य में अब बजरी के विकल्प के रूप में एम-सेण्ड (निर्मित रेत) के उत्पादन को 8 मिलियन टन से बढ़ाकर वर्ष 2028-29 तक 30 मिलियन टन तक ले जाने का लक्ष्य तय किया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा लागू की गई नई एम-सेण्ड नीति के तहत न केवल 24 प्लॉटों की सफल नीलामी की गई है, बल्कि उद्योगों को विशेष रियायतें और पात्रता में भी छूट दी गई है। इससे रोजगार, निवेश और पारिस्थितिक संतुलन को बढ़ावा मिलेगा।

30 मिलियन टन तक ले जाने का लक्ष्य

प्रमुख शासन सचिव खान, भूविज्ञान एवं पेट्रोलियम टी. रविकान्त ने कहा है कि प्रदेश में बजरी के विकल्प के रुप में एम-सेण्ड की उपलब्धता बढ़़ाने के लिए 8 मिलियन टन सालाना उत्पादन को प्रतिवर्ष 20 प्रतिशत बढाते हुए 2028-29 तक 30 मिलियन टन तक ले जाने का लक्ष्य रख कर विभाग आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में हाल ही समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में पहली बार एम-सेण्ड यूनिट की स्थापना के लिए 24 प्लॉटों की सफल नीलामी की गई है। टी. रविकान्त ने जिला कलक्टरों को पत्र लिखकर एम-सेण्ड के उत्पादन के लिए कच्चे माल की उपलब्धता और एम-सेण्ड इकाइयों की स्थापना के लिए कार्ययोजना तैयार करवाने को कहा है।
प्रमुख सचिव रविकान्त ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गत 4 दिसंबर को नई एम-सेण्ड नीति जारी कर बजरी के विकल्प के रुप में एम-सेण्ड को बढ़ावा देने पर जोर दिया। भजनलाल शर्मा जो खान मंत्री भी है, ने पिछले दिनों खान विभाग की समीक्षा बैठक में भी एम-सेण्ड को बढ़ावा देने की आवश्यकता प्रतिपादित की है।

एम-सेण्ड को मिला ‘उद्योग’ का दर्जा, निवेश और रोजगार के खुले नए द्वार!

टी. रविकान्त ने बताया कि नई नीति में एम-सेण्ड इकाइयों को उद्योग का दर्जा देने के साथ ही राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना में विशेष रियायतों दी गई है। नई एम-सेण्ड नीति में आम नागरिकों को बजरी के विकल्प के रुप में सस्ती एवं सहज उपलब्धता, नदियों से बजरी की आपूर्ति पर निर्भरता कम करते हुए पारिस्थितिकीय तंत्र में सुधार, खनन क्षेत्र के आवरबर्डन का बेहतर उपयोग, भवनों और कंक्रिट ढांचे के मलबे को रिसाईकलिंग के साथ ही एम-सेण्ड उद्योग को बढ़ावा व रोजगार के अवसर विकसित करना है। नई नीति में एम-सेण्ड इकाई की स्थापना की पात्रता में रियायत देते हुए 3 साल के अनुभव व 3 करोड़ के टर्न ऑवर की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। वहीं कई तरह की रियायतें भी दी है।

यह भी पढ़ें

Food Security : सरकार का बड़ा फैसला, अब कलक्टर भी जोड़ सकेंगे खाद्य सुरक्षा सूची में नाम

निर्माण कार्यों में 50 प्रतिशत तक एम-सेण्ड का उपयोग

प्रमुख सचिव खान टी. रविकान्त ने बताया कि जिला कलक्टरों को वेस्ट डम्प्स से परमिट जारी करने कार्रवाई कराने और मेसेनरी स्टोन के साथ ही एम-सेण्ड इकाइयों की स्थापना के लिए प्लॉट तैयार कर नीलामी करवाने को कहा है। उन्होंने एम-सेण्ड के उपयोग के लिए आमजन को प्रेरित करने और सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्यों में 50 प्रतिशत तक एम-सेण्ड का उपयोग सुनिश्चित कराने को कहा है। उन्होंने निर्माण कार्य में लगी संस्थाओं व विभागों से भी कहा है कि राज्य सरकार की नीति के अनुसार 25 प्रतिशत तक एम-सेण्ड का उपयोग किया जाए जिसे अब बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक की घोषणा की गई है। इससे नई यूनिट की स्थापना, निवेश, रोजगार, राज्य में खनिज खनन से लगे ऑवरबर्डन का भी बेहतर उपयोग हो सकेगा। इसके साथ ही एम-सेण्ड की उपलब्धता से बजरी की मांग में भी कमी आयेगी। 

Hindi News / Jaipur / Mining Policy : राजस्थान में बजरी का विकल्प तैयार, बजरी पर निर्भरता होगी खत्म, सरकार ने तैयार की एम-सेण्ड क्रांति की योजना

ट्रेंडिंग वीडियो