scriptराजस्थान में 31 जनवरी से शुरू होगा विधानसभा का सत्र, फरवरी के दूसरे सप्ताह में पेश हो सकता है बजट; हंगामेदार रहने की आशंका | Assembly session will begin in Rajasthan from January 31 budget may be presented in second week | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 31 जनवरी से शुरू होगा विधानसभा का सत्र, फरवरी के दूसरे सप्ताह में पेश हो सकता है बजट; हंगामेदार रहने की आशंका

Rajasthan Legislative Assembly Budget Session: राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। बताया जा रहा है सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण से होगी।

जयपुरJan 08, 2025 / 06:57 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan Legislative Assembly Budget Session
Rajasthan Legislative Assembly Budget Session: राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। बताया जा रहा है सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण से होगी। बतौर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का विधानसभा में यह पहला अभिभाषण होगा। बजट सत्र के दौरान फरवरी के दूसरे सप्ताह में राज्य का वार्षिक बजट पेश होने की संभावना है।
बता दें, बजट सत्र के पहले दिन, 31 जनवरी को ही विधानसभा में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में बजट सत्र का कार्यक्रम तय किया जाएगा और बजट पेश करने की तारीख भी घोषित होगी।
यह भी पढ़ें

जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई: विधानसभा गेट के बाहर 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते राजस्व अधिकारी को रंगे हाथों दबोचा

अभिभाषण पर बहस और जवाब

मालूम हो कि राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का यह विधानसभा में पहला अभिभाषण होगा। उनके अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों, आगामी योजनाओं और नीतियों का जिक्र होगा। बजट सत्र के इस कार्यक्रम पर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी हुई हैं, खासकर आम जनता को बजट से काफी उम्मीदें हैं।
सरकार के आदेश
दरअसल, राज्यपाल के अभिभाषण के बाद 3 से 6 फरवरी तक इस पर सदन में चर्चा होगी। मुख्यमंत्री 6 फरवरी को इस बहस का जवाब देंगे। सूत्रों के अनुसार, विधानसभा सत्र बुलाने की फाइल पहले ही कैबिनेट से मंजूर होकर राजभवन पहुंच चुकी है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद विधानसभा सचिवालय से अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद सभी विधायकों को भी औपचारिक सूचना भेजी जाएगी।

पक्ष और विपक्ष के बीच होगी टक्कर

बताते चलें कि इस बार बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। कांग्रेस ने सरकार को बिजली संकट, किसानों के मुद्दे, और सरकार के हालिया फैसलों पर घेरने की तैयारी कर रखी है। विपक्ष इन मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला बोलेगा। इसके अलावा जिले और संभाग समाप्त करने के फैसले सबसे ज्यादा विरोध होगा। वहीं इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा करने के फैसले का भी कांग्रेस विरोध कर सकती है। साथ ही कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के सस्पेंड होने का मुद्दा फिर से उठाया जा सकता है।
वहीं, सत्ता पक्ष भी बजट को लेकर कमर कस रहा है, क्योंकि राज्य का यह बजट पहली बार पूर्णत: पेश किया जाएगा, इसलिए यह जनहितकारी और लोकलुभावन हो सकता है। बजट में किसानों, युवाओं, और महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान होने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में 31 जनवरी से शुरू होगा विधानसभा का सत्र, फरवरी के दूसरे सप्ताह में पेश हो सकता है बजट; हंगामेदार रहने की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो