भारत सरकार ने नागरिक सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बुधवार को 244 शहरों में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट की घोषणा की है। राजस्थान के जयपुर समेत राज्य के 28 शहरों में शाम 4 बजे मॉक ड्रिल और रात 10 बजे ब्लैकआउट किया जाएगा।
सरकार ने युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए आमजन के लिए नागरिक सुरक्षा और जागरूकता गाइडलाइन भी जारी की है। आम नागरिकों को इसमें सक्रिय भागीदारी और संयम के साथ सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
युद्ध के दौरान पालन करने योग्य 25 आवश्यक बिंदु:
1-युद्धकालीन तैयारी
1-हवाई सायरन बजते ही शांत रहें और आश्रय स्थल पर जाएँ। 2-घर में कम से कम 7 दिन का राशन, पानी और दवाइयाँ रखें।
3-टॉर्च, पावर बैंक, मास्क और प्राथमिक चिकित्सा किट साथ रखें। 4-बिजली, गैस आदि की सप्लाई बंद कर दें। 5-परिवार के सभी सदस्यों के दस्तावेज़ और ब्लड ग्रुप जानकारी रखें।
II. बहुमंजिला इमारतों में सावधानी
6-लिफ्ट का प्रयोग न करें, सीढ़ियों का इस्तेमाल करें। 7-खिड़कियों से दूर रहें, शीशे टूट सकते हैं। 8-बाथरूम की मजबूत दीवार के पास शरण लें। 9-प्रत्येक मंजिल पर निकासी मार्ग चिन्हित करें।
10-बच्चों के लिए अलग सुरक्षा बैग तैयार रखें।
III.मुहल्ला/सोसाइटी स्तर पर तैयारी
11-हर गेट पर गार्ड और CCTV अनिवार्य करें। 12-साप्ताहिक मॉक ड्रिल और सुरक्षा बैठकें आयोजित करें। 13-महिलाओं और बच्चों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दें। 14-पड़ोस में ‘नेबरहुडवॉच’ ग्रुप बनाएं। 15-WhatsApp/Telegram पर अलर्ट ग्रुप बनाकर गलत सूचना से बचें।
IV. सायरन या धमाके के बाद
16-‘Drop, Cover, Hold’ मुद्रा अपनाएं। 17-घायल होने पर प्राथमिक उपचार करें या सहायता लें।
18-कोई संदिग्ध वस्तु न छुएँ – पुलिस को सूचित करें। 19-रेडियो/सरकारी अलर्ट के बिना बाहर न निकलें। 20-पालतू जानवरों के लिए रस्सी, खाना और पानी रखें।
V. मानसिक और सामाजिक तैयारी
21-बुजुर्गों और बच्चों को मानसिक रूप से शांत रखें। 22-‘मैं सुरक्षित हूँ’ संदेश SMS/WhatsApp से भेजें, कॉल न करें। 23-सकारात्मक सोच और संयम बनाए रखें। 24-फर्जी सूचनाएँ सोशल मीडिया पर न फैलाएँ।
25-एकजुट रहें – जाति-धर्म का भेद भूलकर देशहित में सहयोग करें।