scriptबल्ले-बल्ले! भजनलाल सरकार ने इन कर्मचारियों का बढ़ाया 10% मानदेय, अब इतना मिलेगा वेतन | Bhajanlal Government Honorarium Increased By 10% Of Langri And Home Guard Salary Hike of Fourth Grade | Patrika News
जयपुर

बल्ले-बल्ले! भजनलाल सरकार ने इन कर्मचारियों का बढ़ाया 10% मानदेय, अब इतना मिलेगा वेतन

Honorarium Hike: गृह रक्षा स्वयंसेवक प्रतिदिन 877 रुपये प्राप्त करते थे, उन्हें अब 965 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। यह 10 प्रतिशत की वृद्धि, इन कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।

जयपुरMar 28, 2025 / 09:53 am

Akshita Deora

Good News: राजस्थान सरकार ने कुछ कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए मानदेय बढ़ा दिया है। जिसके बाद होमगार्ड स्वयंसेवकों और लांगरी का मानदेय 10 प्रतिशत बढ़ गया है। अब इन कर्मचारियों को अधिक वेतन मिलेगा, जिससे कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।

गृह रक्षा स्वयंसेवकों को मिलेगा अधिक मानदेय

अब तक जो गृह रक्षा स्वयंसेवक प्रतिदिन 877 रुपये प्राप्त करते थे, उन्हें अब 965 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। यह 10 प्रतिशत की वृद्धि, इन कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।
यह भी पढ़ें

31 मार्च से बंद हो जाएगी विधवा-बुजुर्ग और दिव्यांगजनों की पेंशन, जल्द करा लें ये जरूरी काम

होमगार्ड स्वयंसेवक चतुर्थ श्रेणी समक्षक का वेतन भी बढ़ा

होमगार्ड स्वयंसेवक चतुर्थ श्रेणी समक्षक (जो पहले 747 रुपये प्रतिदिन प्राप्त करते थे) को अब 822 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। यह भी 10 प्रतिशत की वृद्धि है।

लांगरी का मासिक मानदेय बढ़ा

लांगरी को पहले 10,529 रुपये प्रति माह मिलते थे, जो अब बढ़कर 11,571 रुपये प्रति माह हो गए हैं।

Hindi News / Jaipur / बल्ले-बल्ले! भजनलाल सरकार ने इन कर्मचारियों का बढ़ाया 10% मानदेय, अब इतना मिलेगा वेतन

ट्रेंडिंग वीडियो