जिंक खनन में बीते वित्त वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बढ़ेगा राजस्व
जिंक खनन से पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2643 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था, जो अब बढ़कर इस वर्ष 3032 करोड़ रुपए तक पहुंचने का आकलन किया जा रहा है। इसी प्रकार प्रदेश में सीमेंट प्लांटों से सरकार को चालू वित्तीय वर्ष में 38 करोड़ राजस्व कम मिलने का आकलन किया जा रहा है।इस बार करीब 171 करोड़ रुपए के राजस्व का अनुमान
सरकार को खनन क्षेत्र में करीब 70 फीसद राजस्व लैड, जिंक, लाइमस्टोन सीमेंट ग्रेड, रॉक-फॉस्फेट, आयरन, लिग्नाइट, कॉपर एवं आरसीसी व ईआरसीसी ठेकों से मिलता है। RSMML से पिछले साल 213 करोड़ मिले थे, लेकिन इस बार करीब 171 करोड़ रुपए आने का अनुमान है, जो 42 करोड़ रुपए कम हैं।झालावाड़ में दर्दनाक हादसा, खेत में सो रही थी 2 सगी बहनें, पिता ने चला दिया ट्रैक्टर, मचा हाहाकार
इन खनिजों से मिलता है सबसे ज्यादा राजस्व
सेक्टर – 2023-24 – 2024-25 – ज्यादा-कमजिंक – 2643 – 3032 – 389 (ज्यादा)
सीमेंट प्लांट – 816 – 777 – 38 (कम)
लिग्नाइट – 41 – 26 – 14 (कम)
कॉपर – 47 – 28 – 18 (कम)
राशि करोड़ में…*मार्च तक संभावित…।