राजस्थान में इन दिनों हजारों पदों पर भर्ती निकली है। इनमें से कई भर्तियों में आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं, किसी भी अप्रेल तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे। सबसे अधिक भर्ती चतुर्थ श्रेणी के लिए निकली है। इसमें 53 हजार से अधिक भर्ती की जाएगी। जानिए एक नजर में किस विभाग में कितनी निकली भर्ती, कितने आए आवेदन, लास्ट डेट क्या है?
1-पटवारी भर्ती: 6 लाख से ज्यादा आवेदन, कांटे की टक्कर तय
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा की आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस परीक्षा के लिए बंपर आवेदन आए हैं। राजस्थान में 2020 पदों पर पटवारी की भर्ती होगी। इसके लिए 23 मार्च तक आवेदन लिए गए थे। इसमें कुल कुल 6,43,639 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिससे परीक्षा में प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी हो गई है। परीक्षा 11 मई को प्रस्तावित है।
2-ड्राइवर भर्ती: 23 नवम्बर को होगी परीक्षा
राजस्थान में इस बार दसवीं पास के लिए सरकारी ड्राइवर बनने का भी मौका मिला है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अब पूरी हो गई है। इसके आवेदन 28 मार्च तक लिए गए। इसमें ड्राइवर के 2,756 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए कुल 1,50,691 आवेदन जमा हो चुके हैं। 23 नवम्बर को परीक्षा आयोजित होगी।
3-चतुर्थ श्रेणी परीक्षा: बंपर भर्तियां, हर दिन आ रहे 50 हजार से ज्यादा आवेदन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से दसवी पास के लिए चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए भी आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इस परीक्षा के लिए भी आवेदन काफी संख्या में आ रहे हैं। चतुर्थ श्रेणी के लिए इस बार 53,749 पदों पर भर्ती की जानी है। आगामी 19 अप्रेल तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार 30 मार्च तक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद के लिए 5,05,915 आवेदन जमा हो चुके हैं।
4- राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती: अंतिम तारीख 25 अप्रैल
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो गई है। इसकी लिखिल परीक्षा 22 नवम्बर को आयोजित की जाएगी।इस भर्ती के तहत राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में 500 कंडक्टर पदों को भरा जाएगा, जिनमें 456 पद नॉन-टीएसपी क्षेत्र और 44 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं।कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 30 मार्च तक 12, 133 आवेदन जमा हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2025 है।
5-लाइब्रेरियन बनने का मौका, 500 से अधिक पदों पर भर्ती जारी
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने लाइब्रेरियन के 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती परीक्षा के लिए मान्यता बोर्ड से 12वीं पास व लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा या डिग्री होना जरुरी है। उम्र की बात करें तो न्यूनतम 18 साल व अधिकतम अधिकतम 40 साल होनी चाहिए।इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। पांच मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 3 अप्रेल तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे। इस भर्ती परीक्षा के लिए 30 मार्च तक 54, 296 आवेदन जमा हो चुके हैं। ————————-
आगामी प्रस्तावित भर्ती
-10,000 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती की मिली हरी झंडी, गृह विभाग ने दी स्वीकृति, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया -राजस्थान में 350 जेईएन की होगी भर्ती, सरकार ने दी हरी झंडी