scriptरूफटॉप सोलर: कनेक्शन में बड़ा बदलाव, बिजली बिल के साथ ही चुकाएं सभी शुल्क | Big change in rooftop solar connection, pay all charges along with electricity bill | Patrika News
जयपुर

रूफटॉप सोलर: कनेक्शन में बड़ा बदलाव, बिजली बिल के साथ ही चुकाएं सभी शुल्क

PM Suryaghar Yojana: रूफ टॉप लगाने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए जयपुर डिस्कॉम ने इस प्रक्रिया में लगने वाले सभी शुल्क अब रूफ टॉप स्थापित होने के बाद घरेलू बिजली बिल के साथ लिए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

जयपुरDec 12, 2024 / 09:13 pm

rajesh dixit

solar panel,solar,solar energy,solar power,solar panels for home,portable solar panels,400w solar panel,solar panel review,solar panel system,best solar panels,CM Yogi,PM Modi, UP Government, modi gov

BPCL will install solar panels in schools and colleges to save electricity

जयपुर। जयपुर डिस्कॉम ने पीएम सूर्य घर निशुल्क बिजली योजना में रूफ टॉप कनेक्शन चाहने वाले आवेदकों के लिए प्रक्रिया को और सुगम बनाया है। डिस्कॉम्स अध्यक्ष आरती ड़ोगरा ने बताया कि इसके अन्तर्गत योजना में आगामी माह से सोलर कनेक्शन चाहने वाले आवेदकों से डिमांड नोटिस की राशि अब अगले बिजली बिल के साथ ली जाएगी। इसका लाभ अधिकतम 10 किलोवाट भार तक का रूफ टॉप सोलर कनेक्शन चाहने वाले आवेदकों को ही मिल सकेगा।
रूफ टॉप सोलर के लिए कनेक्शन चाहने वाले आवेदकों को आवेदन से लेकर इंस्टालेशन तक अलग-अलग प्रकार के शुल्क जमा कराने होते हैं। ऐसे में योजना को गति देने तथा रूफ टॉप लगाने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए जयपुर डिस्कॉम ने इस प्रक्रिया में लगने वाले सभी शुल्क अब रूफ टॉप स्थापित होने के बाद घरेलू बिजली बिल के साथ लिए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में महिलाओं के लिए आने वाली है जल्द खुशखबरी, 1 लाख महिलाएं बनेंगी ‘लखपति दीदी’


उल्लेखनीय है कि पीएम सूर्य घर योजना में रूफ टॉप सोलर कनेक्शन के काम को त्वरित एवं सुगम बनाने के लिए जयपुर डिस्कॉम ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की हुई है। जिसमें आवेदकों तथा वेंडर्स के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं को कम करने के साथ ही डिस्कॉम के स्तर पर किए जाने वाले कार्यो को ऑनलाइन किया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / रूफटॉप सोलर: कनेक्शन में बड़ा बदलाव, बिजली बिल के साथ ही चुकाएं सभी शुल्क

ट्रेंडिंग वीडियो