scriptJDA Lottery : गोविंद विहार योजना में लॉटरी से पहले कोर्ट का बड़ा फैसला, 12 भूखण्डों पर संकट, देखें पूरा फैसला | Big decision of the court before the Govind Vihar lottery, crisis on 12 plots. This decision of the court came before the lottery of Govind Vihar of JDA, sword hanging on the plots. | Patrika News
जयपुर

JDA Lottery : गोविंद विहार योजना में लॉटरी से पहले कोर्ट का बड़ा फैसला, 12 भूखण्डों पर संकट, देखें पूरा फैसला

JDA Lottery : 202 भूखण्डों की लॉटरी में 12 पर रोक, आवेदकों की बढ़ी चिंता । JDA की योजना पर संकट के बादल, क्या होगा इन भूखण्डों का भविष्य?

जयपुरFeb 20, 2025 / 02:16 pm

rajesh dixit

JDA Lottery Govind Vihar

JDA Lottery Govind Vihar

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की सबसे चर्चित गोविंद विहार आवासीय योजना में लॉटरी से पहले कोर्ट का एक बड़ा फैसला आया है। इस फैसले के तहत करीब 12 भूखण्डों की लॉटरी पर तलवार लटक गई है। जेडीए ने स्पष्ट किया है कि इन भूखण्डों का आवंटन कोर्ट के अंतिम फैसले के बाद किया जाएगा।
जेडीए ने इन दिनों तीन आवासीय योजना निकाली हैं। इनमें से पिछले दिनों 14 फरवरी को अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकल गई थी। वहीं आज बीस फरवरी को गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी दोपहर दो बजे निकलनी थी। लेकिन इससे पहले ही कोर्ट के निर्णय से 12 भूखण्डों के आवंटन पर तलवार लटक गई है। इस योजना में कुल 202 भूखण्ड हैं, और 1,33,313 आवेदन आए हैं।

यह आया गोविंद विहार योजना को लेकर कोर्ट का फैसला

जेडीए ने सूचित किया है कि माननीय अपीलीय अधिकरण, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर द्वारा अपील सं. 154/2025 लक्ष्मण व अन्य बनाम जविप्रा में दिनांक 19.02.2025 को आदेश पारित किया गया है कि गोविन्द विहार के MIG-B श्रेणी के भूखण्ड सं. 42, 43, 44, 45, 46 व 47 एवं ब्लॉक-बी में HIG श्रेणी के भूखण्ड सं. 185, 186, 187, 188, 189 व 190 के सम्बन्ध में लॉटरी की जा सकती है परन्तु लॉटरी के पश्चात् की कार्यवाही माननीय न्यायालय के निर्णय के अध्यधीन रहेगी।
अत: यह सूचित किया जाता है कि इन भूखण्डों के सफल आवेदकों के भूखण्ड आवंटन की कार्यवाही माननीय न्यायालय के अंतिम आदेश के अध्यधीन रहेगी। उक्त आवेदक चाहे तो अपना रिफण्ड ले सकते हैं या अंतिम आदेश की प्रतीक्षा कर सकते हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि उक्त वाद में प्राधिकरण के विरूद्ध अंतिम निर्णय पारित होने की स्थिति में इन भूखण्डों के सफल आवेदकों को किसी भी तरह का दावा/क्षतिपूर्ति/अधिकार नहीं रहेगा।

Hindi News / Jaipur / JDA Lottery : गोविंद विहार योजना में लॉटरी से पहले कोर्ट का बड़ा फैसला, 12 भूखण्डों पर संकट, देखें पूरा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो