scriptबड़ा फैसला : राजस्थान सरकार ने इस प्रतियोगी परीक्षा में बढाए 499 पद, अब 6433 पदों पर होगी नियुक्ति | Big decision of the government: Good news, Rajasthan government increased 499 posts in this competitive exam, now 6433 posts will be filled | Patrika News
जयपुर

बड़ा फैसला : राजस्थान सरकार ने इस प्रतियोगी परीक्षा में बढाए 499 पद, अब 6433 पदों पर होगी नियुक्ति

Government Vacancy : राजस्थान सरकार ने बुधवार को एक भर्ती परीक्षा में करीब 499 पदों को बढा दिया है। ऐसे में अब तक सरकार 6433 पदों पर भर्ती करेगी।

जयपुरFeb 12, 2025 / 07:55 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान सरकार ने बुधवार को एक भर्ती परीक्षा में करीब 499 पदों को बढा दिया है। ऐसे में अब तक सरकार 6433 पदों पर भर्ती करेगी।
राजस्थान सरकार ने पिछले दिनों पशु परिचर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया किया था। इस परीक्षा में पहले 5934 पद रखे गए थे। अब इसमें 499 और पदों को जोड़ दिया गया है। अब ऐसे में सरकार राजस्थान में 6433 पदों पर भर्ती करेगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है। बोर्ड के अनुसार पशु परिचर भर्ती परीक्षा 2025 में आज अंतिम स्वीकृति दी गई। इसके अनुसार, पशु परिचर भर्ती में 499 नए पद जोड़े गए हैं। अब कुल पदों की संख्या 6433 हो गई है (5934 + 499)।
यह भी पढ़ें

CET : सीईटी की पात्रता को लेकर सरकार का बड़ा निर्णय, पात्रता अवधि तीन वर्ष से घटाकर फिर कर दी एक वर्ष


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से हो रही पशु परिचर भर्ती में पद बढ़ाने की मांग पिछले कुछ समय से उठ रही थी। बोर्ड ने पिछले साल 5934 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। इसमें 17.64 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसकी भर्ती परीक्षा दिसंबर में हो चुकी है। अब सरकार ने पशु पालन विभाग में पशु परिचर के 499 पदों पर और स्वीकृति जारी की है।

Hindi News / Jaipur / बड़ा फैसला : राजस्थान सरकार ने इस प्रतियोगी परीक्षा में बढाए 499 पद, अब 6433 पदों पर होगी नियुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो