scriptशिक्षक बनने की चाह रखने वालों के लिए बड़ी खबर, आखिरी मौका हाथ से न जाने दें, 17 अप्रैल तक करें आवेदन | Big news for those who want to become teachers, do not miss the last chance, apply now by 17 April | Patrika News
जयपुर

शिक्षक बनने की चाह रखने वालों के लिए बड़ी खबर, आखिरी मौका हाथ से न जाने दें, 17 अप्रैल तक करें आवेदन

PTET 2025 : राजस्थान में फिर बजेगा बी.एड. प्रवेश का बिगुल, जानें पूरी डिटेल।

जयपुरApr 10, 2025 / 11:29 am

rajesh dixit

PAT PVPT Entrance Exam 2024

PTET 2024

जयपुर। राजस्थान में शिक्षक बनने की राह पर चलने वाले युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET-2025) के आवेदन की अंतिम तारीख को अब बढ़ाकर 17 अप्रैल कर दिया गया है। पहले यह तिथि 7 अप्रैल थी, लेकिन छात्रों की मांग और परीक्षा व्यस्तता को देखते हुए वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा ने यह निर्णय लिया है।
परीक्षा समन्वयक डॉ. आलोक चौहान के अनुसार,कई छात्र अपनी बोर्ड और विश्वविद्यालय परीक्षाओं के कारण समय पर आवेदन नहीं कर सके थे। उन्हीं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
PTET 2025 की परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी, जिसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान के राजकीय और निजी शिक्षण महाविद्यालयों में बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा। यह परीक्षा राज्य के सभी 41 जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें

RPSC Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग की बड़ी घोषणा, आगामी 4 परीक्षाओं की तिथियां घोषित

महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार प्रश्न पत्र एकल भाषा में ही होगा—यानी जो भाषा अभ्यर्थी आवेदन के समय चुनेंगे, वही भाषा परीक्षा में लागू होगी (हिंदी या अंग्रेज़ी)। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, और इसके लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है, जो वेबसाइट www.ptetvmoukota2025.com के माध्यम से या नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जमा किया जा सकता है।
शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह अंतिम मौका है—समय रहते आवेदन करें और अपने करियर की दिशा तय करें।

यह भी पढ़ें

OMR Sheet : पांचवा गोला भी न भरने की भारी कीमत, 15,926 अभ्यर्थी अयोग्य घोषित

Hindi News / Jaipur / शिक्षक बनने की चाह रखने वालों के लिए बड़ी खबर, आखिरी मौका हाथ से न जाने दें, 17 अप्रैल तक करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो