scriptराजस्थान से बड़ी खबर : पहले सिलेंडर धधका, फिर कार ने पकड़ी आग, मची अफरा तफरी, सब कुछ जलकर खाक | Big news from Rajasthan: First the cylinder exploded, then the car caught fire, chaos ensued, everything burnt to ashes | Patrika News
जयपुर

राजस्थान से बड़ी खबर : पहले सिलेंडर धधका, फिर कार ने पकड़ी आग, मची अफरा तफरी, सब कुछ जलकर खाक

गोदाम में रोटी बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई।

जयपुरMar 17, 2025 / 12:30 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। सोमवार देर शाम गोदाम में रोटी बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई। इसके बाद गोदाम के बाहर खड़ी कार भी इस आग की चपेट में आ गई। आग इतनी तेज थी कि गोदाम में रखा सामान और कार को पूरी तरह जलाकर कबाड़ बना दिया। यह देखकर लोग दहशत में आ गए। मामला जालोर जिले के भाद्राजून के भोरड़ा गांव का है। जहां जोधपुर मिष्ठान भंडार के गोदाम में रोटी बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई।
दुकान के मालिक महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि उनका भाई गोदाम में रोटी बना रहा था। तभी अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम के पास महेन्द्र सिंह की ईको कार खड़ी थी। जो आग की चपेट में आ गई। कार में 2.5 लाख रुपये नकद और सप्लाई के लिए रखा करीब 50 से 70 हजार रुपये का मिठाई का सामान था। आग इतनी भीषण थी कि कार समेत सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
आग लगते ही आसपास के व्यापारी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मिठाई दुकान में रखे अग्निशमन यंत्र और पानी की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई। हालांकि, तब तक कार, नकदी और सामान पूरी तरह जल चुके थे। पुलिस ने बताया कि आग दुकान के पीछे स्थित गोदाम और कार में लगी थी। पूरी कार जल चुकी है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान से बड़ी खबर : पहले सिलेंडर धधका, फिर कार ने पकड़ी आग, मची अफरा तफरी, सब कुछ जलकर खाक

ट्रेंडिंग वीडियो