दुकान के मालिक महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि उनका भाई गोदाम में रोटी बना रहा था। तभी अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम के पास महेन्द्र सिंह की ईको कार खड़ी थी। जो आग की चपेट में आ गई। कार में 2.5 लाख रुपये नकद और सप्लाई के लिए रखा करीब 50 से 70 हजार रुपये का मिठाई का सामान था। आग इतनी भीषण थी कि कार समेत सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
आग लगते ही आसपास के व्यापारी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मिठाई दुकान में रखे अग्निशमन यंत्र और पानी की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई। हालांकि, तब तक कार, नकदी और सामान पूरी तरह जल चुके थे। पुलिस ने बताया कि आग दुकान के पीछे स्थित गोदाम और कार में लगी थी। पूरी कार जल चुकी है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।