राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से REET का आयोजन 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में होगा। डमी अभ्यर्थियों पर अंकुश लगाने के लिए इस बार कड़े नियम किए गए हैं। दरअसल परीक्षार्थियों की फेस रिकग्निशन की जाएगी। इसके साथ ही अंगूठे की निशानी भी ली जाएगी।
रीट परीक्षा के लिए बायोमैट्रिक अनिवार्य होगा। सुरक्षा के लिए प्रति सेंटर दो पुरूष एवं दो महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जानी है। परीक्षा से जुड़ी हर गतिविधि की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। यह रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखनी होगी। ताकि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी सामने आने पर इससे उसकी पुष्टि की जा सकें। रीट परीक्षा को लेकर प्रदेश में करीब पांच हजार केन्द्र बनाए गए हैं।
दो पारी में होगी परीक्षा
आपको बता दें कि रीट परीक्षा में 14 लाख, 29 हजार 822 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक और दूसरे पारी की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहली पारी के लिए कुल 4 लाख 61 हजार 321 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं, इसमें इसमें दोनों श्रेणी के अभ्यर्थी भी शामिल हैं। वहीं दूसरी पारी में 5 लाख 41 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। 28 फरवरी को होने वाली एल-2 परीक्षा में शेष रहे अभ्यर्थी बैठेंगे।
प्रश्न पत्र को प्रिंटिंग प्रेस से सीधे परीक्षा केंद्र भिजवाया जाएगा। निर्धारित कमेटी के समक्ष खोल कर इनके विषय व लेवल का मिलान कराने के बाद संबंधित परीक्षा कक्षों में भेजे जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया को सीसीटीवी कैमरे में कैद किया जाएगा, जिससे कहीं भी लीक की कोई गुंजाइश नहीं रहे।
यह वीडियो भी देखें वहीं पूर्व में पेपर लीक या सेन्टर पर अनैतिक गतिविधियों में शामिल रहे कार्मिक, जिनके खिलाफ जांच चल रही या कोई कार्रवाई हुई हो, ऐसे कार्मिकों को परीक्षा से पूरी तरह दूर रखा जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय से एक घंटा पहले पहुंचना जरूरी होगा। मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की एंट्री बंद रहेगी।