बता दें कि ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ फिल्म 31 मई को रिलीज होने वाली है। यह एक रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में हैं। इन दिनों दोनों कलाकार अपनी फिल्म को प्रमोट करने में लगे हुए हैं। इसी के सिलसिले में जयपुर आएंगे। इन दिनों जान्हवी कपूर ने क्रिकेट थीम बेस्ड साड़ी पहन कर फिल्म को प्रमोट करने के लिए सुर्खियों में हैं। वहीं राज कुमार राव भी अपनी फिल्म श्रीकांत के किरदार के लिए सुर्खियां बटोर चुके हैं।