scriptCeasefire Controversy: ‘सीज़फायर समझौते’ को लेकर राजस्थान कांग्रेस ने दागे मोदी सरकार पर ये 11 तीखे सवाल | CeasefireControversy: Rajasthan Congress fired these 11 sharp questions on Modi government regarding the 'ceasefire agreement' | Patrika News
जयपुर

Ceasefire Controversy: ‘सीज़फायर समझौते’ को लेकर राजस्थान कांग्रेस ने दागे मोदी सरकार पर ये 11 तीखे सवाल

Indian Politics: तिरंगा यात्रा निकालना ठीक है, लेकिन इससे जनता के मन में उठ रहे सवाल नहीं दबेंगे। कांग्रेस और पूरा देश सेना और राष्ट्र के साथ है, लेकिन सरकार को राष्ट्र की जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए।

जयपुरMay 14, 2025 / 11:55 am

rajesh dixit

Operation Sindoor: जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई तीखे सवाल पूछे हैं। उन्होंने ‘सीज़फायरसमझौते’ को लेकर अमेरिकी दबाव की आशंका जताते हुए सरकार से स्पष्ट जवाब देने की मांग की है। डोटासरा का कहना है कि देश की जनता सेना के साथ है, लेकिन सरकार को पारदर्शिता दिखानी होगी।
डोटासरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि जब देश की जनता और समूचा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है, तो आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में अमेरिका के दबाव में सीज़फायर क्यों किया गया?
उन्होंने भारतीय सेना द्वारा चलाए गए #OperationSindoor की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेना ने आतंकियों पर जबर्दस्त प्रहार किया है, लेकिन सैन्य ऑपरेशन के बीच अमेरिका की ओर से सीज़फायर और कश्मीर पर मध्यस्थता की पेशकश समझ से परे है।
यह भी पढ़ें

Govt Job: खुशखबरी, 1,88,000 पदों पर सरकारी नौकरी की मिलेगी सौगात, जानिए किस विभाग में होंगी भर्तियां

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री मोदी से 11 प्रमुख सवाल पूछे

क्रम संख्याप्रश्न
1क्यों आपने राष्ट्रपति ट्रंप के दावे पर एक भी शब्द नहीं बोला?
2क्यों आपने कश्मीर पर ट्रंप की मध्यस्थता को नहीं नकारा?
3क्या अमेरिकी राष्ट्रपति के दबाव में सीज़फायर का निर्णय हुआ?
4क्या ट्रंप की व्यापार की धमकी के आगे सीज़फायर हुआ?
5क्यों अमेरिका की भूमिका पर स्पष्टीकरण नहीं दिया जा रहा?
6क्या पाकिस्तान ने परमाणु बम की गीदड़भभकी दी थी?
7क्यों सरकार ने ट्रंप के बयानों का अब तक खंडन नहीं किया?
8आतंकी मुल्क पाकिस्तान से भारत की तुलना पर क्यों विरोध दर्ज नहीं किया गया?
9वैश्विक घेराबंदी में विदेश नीति पूरी तरह विफल क्यों रही?
10भारत-पाक स्थिति पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक कब बुलाई जाएगी?
11प्रधानमंत्री संसद का विशेष सत्र बुलाकर संपूर्ण स्थिति देश के सामने क्यों नहीं रखते?

यह भी पढ़ें

देखिए 8 फोटोज…पाकिस्तान के हथियार जो बाड़मेर-जैसलमेर सीमा पर हवा में थे, वे राजस्थान की मिट्टी में यूं मिल गए

तिरंगा यात्रा निकालना ठीक है, लेकिन…

डोटासरा ने कहा कि तिरंगा यात्रा निकालना ठीक है, लेकिन इससे जनता के मन में उठ रहे सवाल नहीं दबेंगे। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस और पूरा देश सेना और राष्ट्र के साथ है, लेकिन सरकार को राष्ट्र की जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए।

Hindi News / Jaipur / Ceasefire Controversy: ‘सीज़फायर समझौते’ को लेकर राजस्थान कांग्रेस ने दागे मोदी सरकार पर ये 11 तीखे सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो