Ceasefire Controversy: ‘सीज़फायर समझौते’ को लेकर राजस्थान कांग्रेस ने दागे मोदी सरकार पर ये 11 तीखे सवाल
Indian Politics: तिरंगा यात्रा निकालना ठीक है, लेकिन इससे जनता के मन में उठ रहे सवाल नहीं दबेंगे। कांग्रेस और पूरा देश सेना और राष्ट्र के साथ है, लेकिन सरकार को राष्ट्र की जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए।
Operation Sindoor: जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई तीखे सवाल पूछे हैं। उन्होंने ‘सीज़फायरसमझौते’ को लेकर अमेरिकी दबाव की आशंका जताते हुए सरकार से स्पष्ट जवाब देने की मांग की है। डोटासरा का कहना है कि देश की जनता सेना के साथ है, लेकिन सरकार को पारदर्शिता दिखानी होगी।
डोटासरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि जब देश की जनता और समूचा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है, तो आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में अमेरिका के दबाव में सीज़फायर क्यों किया गया?
उन्होंने भारतीय सेना द्वारा चलाए गए #OperationSindoor की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेना ने आतंकियों पर जबर्दस्त प्रहार किया है, लेकिन सैन्य ऑपरेशन के बीच अमेरिका की ओर से सीज़फायर और कश्मीर पर मध्यस्थता की पेशकश समझ से परे है।
डोटासरा ने कहा कि तिरंगा यात्रा निकालना ठीक है, लेकिन इससे जनता के मन में उठ रहे सवाल नहीं दबेंगे। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस और पूरा देश सेना और राष्ट्र के साथ है, लेकिन सरकार को राष्ट्र की जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए।
देश की जनता केंद्र की भाजपा सरकार से 'सीज़फायर' समझौते पर सवाल पूछ रही है, लेकिन भाजपा ध्यान भटकाने और सेना के शौर्य की आड़ में राजनीति चमकाने में लगी है।
भाजपा 'तिरंगा यात्रा' निकाल रही है, जबकि जनता उनसे सवाल पूछ रही है कि जब देश का जन-जन और पूरा विपक्ष सरकार के साथ है, तो फिर…
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) May 13, 2025
Hindi News / Jaipur / Ceasefire Controversy: ‘सीज़फायर समझौते’ को लेकर राजस्थान कांग्रेस ने दागे मोदी सरकार पर ये 11 तीखे सवाल