बजट सत्र का दूसरा चरण 19 फरवरी को शुरू होगा जो मार्च के मध्य तक चलने की उम्मीद है। इस चरण में ही सरकार बजट पेश करेगी। भजनलाल सरकार का यह तीसरा सत्र होगा जिसके हंगामेदार रहने के आसार हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने सत्र को लेकर रणनीति भी तैयार कर ली है।
पहले दिन होगा राज्यपाल का अभिभाषण
पहले दिन शुक्रवार को सबसे पहले राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का अभिभाषण होेगा। राज्यपाल बागड़े का यह पहला अभिभाषण होगा। इसके बाद तीन अध्यादेश सदन की मेज पर रखे जाएंगे। इस दौरान जिन विधायकों-सांसदों का निधन हो गया, उन्हेे श्रद्धांजलि दी जाएगी। भांकरोटा हादसे, महाकुंभ हादसे में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद 3 फरवरी, 5 से 7 फरवरी तक राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी। इस बहस पर सात फरवरी को ही सीएम जवाब देंगे।विपक्ष उठाएगा ये मुद्दे
बजट सत्र के दौरान विपक्ष पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में बनाए गए संभाग और जिलों को खत्म करने, ईआरसीपी का एमओयू सार्वजनिक नहीं करने, राइजिंग राजस्थान में फर्जी एमओयू करने, अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद करने सहित कांग्रेस विधायकों को नहीं बुलाने जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर हावी रहेगा। यह भी पढ़ें